पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस पर अंकुश लगाने के लिये सरकार और स्वास्थ्य विभाग प्रयत्नशील है. लेकिन कोरोना ग्रसित मरीजों की मौत में भी लगातार इजाफा हो रहा है.
पटना: NMCH में 2 कोरोना मरीजों की मौत, कई बीमारियों से थे ग्रसित - पटना कोरोना मरीजों की मौत
पटना सिटी के एनएमसीएच में 2 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों मरीज कोरोना के साथ कई बीमारियों से ग्रसित थे.
corona patients death in NMCH
दो मरीजों की मौत
शनिवार की रात नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दो मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया.
कई बीमारियों से ग्रसित
कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल ने बताया कि दोनों मरीज कोरोना के साथ कई बीमारियों से ग्रसित थे. जिनका इलाज काफी दिनों से चल रहा था. लेकिन किडनी काम नहीं करने के कारण उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं अब तक मरने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 203 हो गई है