पटना: जिले के फुलवरिशरीफ से सोमवार को एनडीए के प्रत्याशी अरुण मांझी और भारतीय दलित पार्टी से राधा रमण सहित तीन लोगों ने अपना नामांकन कराया. फुलवारी शरीफ के जेडीयू प्रत्याशी अरुण मांझी अपने प्रस्तावक आफ़ताब आलम और कुमार रविन्द्र के साथ फुलवारीशरीफ ब्लॉक में अपना नामांकन करने के बाद एक सभा का आयोजन किया.
पटना: फुलवरी शरीफ विधानसभा से दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल - नामांकन
फुलवरी शरीफ से सोमवार को एनडीए के प्रत्याशी अरुण मांझी और भारतीय दलित पार्टी से राधा रमण सहित तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया है.
इस सभा में मंत्री अशोक चौधरी भी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने लोजपा पर कहा कि बिहार में नीतीश और केंद्र में मोदी के विकास पर जनता वोट करेगी. यहां विकास का राज है. उन्होंने कहा कि लोजपा हमारे लिए आम पार्टियों की भांति है. लोजपा को बीजेपी ने भी गठबंधन से बाहर बताया.
श्याम रजक से भी ज्यादा वोट लाकर करेंगे जीत हासिल
एनडीए प्रत्याशी अरुण मांझी ने कहा कि आम पार्टी की तरह ही अब लोजपा भी चुनाव मैदान में है. वहीं श्याम रजक पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि फुलवारीशरीफ में श्याम रजक से भी ज्यादा वोट लाकर वो जीत हासिल करेंगे.