बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: शंकर पटेल हत्याकांड का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित 2 गिरफ्तार - patna police

विगत 12 अप्रैल को अपने घर से बाजार कुछ सामान खरीदने निकले शंकर पटेल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पुलिस के रिरफ्त में अपराधी

By

Published : Apr 23, 2019, 5:52 PM IST

पटना: शंकर पटेल हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है. पटना पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने उनके पास से कई हथियार भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने आरोपियों को पटना सिटी स्थित चौक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उनके पास से तीन देशी पिस्टल, तीन मैगजीन, एक देशी कट्टा सहित 14 जिंदा कारतूस और 6 मोबाइल बरामद हुआ है.

पुलिस के रिरफ्त में अपराधी

एसएसपी ने दी जानकारी
इस बाबत एसएसपी ने बताया कि शंकर पटेल की पत्नी रूबी देवी की शिकायत पर संज्ञान लिया गया. घटना का मास्टरमाइंड विकास को पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पूछताछ में अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. साथ ही घटना में शामिल अपने दो साथियों की जानकारी भी दी है.

12 अप्रैल को हुई थी घटना

बता दें कि विगत 12 अप्रैल को अपने घर से बाजार कुछ सामान खरीदने निकले शंकर पटेल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद अपराधियों ने भागने के क्रम में बमबाजी कर इलाके में दहशत फैला दी. यह घटना श्याम बाबू के इशारे पर की गई थी. अपराधियों को इस घटना के लिए तीन लाख देने की बात की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details