पटना: बीपीएससी 67वीं पीटी केप्रश्न पत्र लीक (BPSC Paper Leak case) मामले की जांच करने वाली आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र इलाके के दो युवकों को शुक्रवार की देर रात हिरासत (Two Arrested In BPSC Paper Leak Case) में लिया है. कदम कुआं थाना क्षेत्र के काशीनाथ लेन के बालक भवन में यह दोनों युवक पिछले 1 सालों से किराए के रूम में रहकर इस पूरे गोरखधंधे को अंजाम दिया करते थे. शुक्रवार की रात इन दोनों युवकों के कमरे में पहुंची आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने इनके कमरों से कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें: BPSC Paper Leak: वीर कुंवर सिंह कॉलेज का विवादों से पुराना नाता, 5 साल पहले ही किया गया था 'बैन'
दो युवक गिरफ्तार:दरअसल बीपीएससी पेपर लीक कांड मामले के तार अब राजधानी पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके के काशीनाथ लेन से जुड़ रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार की रात पटना को कदम कुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके में अवस्थित काशीनाथ लेन के बालक भवन के ग्राउंड फ्लोर के कमरे में किराए पर रहे रहे दो युवकों को अरेस्ट किया गया है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही टीम: वहीं शनिवार की सुबह कदम कुआं थाना क्षेत्र के काशीनाथ लेन के बालक भवन पहुंची आर्थिक अपराध इकाई और स्पेशल यूनिट की टीम बालक भवन और उसके आसपास के भवनों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने में जुट गई है. दरअसल शनिवार को इस इलाके में पहुंची पुलिस की टीम इन युवकों के कमरों में आने जाने वाले लोगों की गतिविधियों की जानकारी जुटा रही है. सीसीटीवी फुटेज से टीम को कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है.
क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी: वहीं काशीनाथ लेन के बालक भवन के नजदीक रहने वाले स्थानीय निवासी हिमांशु शेखर कहते हैं कि वह इस पूरे घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं. उन्होंने शुक्रवार की शाम बालक भवन में पहुंचे पुलिस अधिकारियों को दो युवकों को हिरासत में लेते हुए देखा था. साथ ही हिमांशु ने युवकों के कमरे से जब्त सामान को एक ई रिक्शा पर लादकर पुलिस की टीम को ले जाते हुए भी देखा था.
"हम बाजार जा रहे थे तो देखे कि पुलिस आयी हुई थी. यहां से दो लड़कों को उठाकर ले गयी है. कई सामानों को भी जब्त किया गया है. पर्चा लीक से जुड़ा मामला है. उसी संबंध में पुलिस दोनों को लेकर गयी है."- हिमांशु शेखर, प्रत्यक्षदर्शी