पटना:उन्नाव (यूपी) से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ( Bjp Mp Sakshi Maharaj ) के खाते से 97,500 रुपये की निकासी (Withdrawal) मामले में बिहार से दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी शिकायत भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज करवाया था. वहीं, दोनों आरोपी गर्दनीबाग के कंकड़बाग के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:पटना: नौबतपुर साइबर ठगी का मामला, किसान के खाते से उड़ाए 1 लाख 3 हजार रुपए
शिकंजे में ठग गिरोह का मास्टर माइंड
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पटना के निहाल सिन्हा को गिरफ्तार किया है. आरोपी गर्दनीबाग का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, दिनेश राय ठग गिरोह का मास्टर माइंड बताया जा रहा है. यह कार्रवाई बिहार पुलिस (Bihar police) की मौजूदगी में की गई. जबकि निहाल सिन्हा के खाते में रुपये स्थानांतरण किए गए थे. इनके खिलाफ बिहार में मामले में शिकायत दर्ज नहीं हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी ने स्वीकार किया है कि हजारों से ज्यादा लोगों के बैंक खाते से रुपये की निकासी की गई है.
फर्जी चेक के माध्यम से होता था हस्तांतरण
वहीं, गिरफ्तार निहाल सिन्हा ने पुलिस से पूछताछ में दिनेश के नाम का खुलासा किया था. जिसके आधार पर दिनेश राय को छपरा से गिरफ्तार किया गया है. दिनेश राय, निहाल सिन्हा को फर्जी चेक के माध्यम से विभिन्न बैंकों में पैसा जमाकर ट्रांसफर किया जाता था. उसे कमीशन के रूप में 30 फीसदी रुपए कमीशन के तौर पर दिया करता था.
यह भी पढ़ें:UP में योगी के सामने ताल ठोकेंगे नीतीश, 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगा JDU
चेक क्लोनिंग के माध्यम से पैसे की निकासी
दिल्ली पुलिस के पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दिनेश राय फर्जी चेक छपवा कर चेक क्लोनिंग (Check Cloning) के माध्यम से पैसे की निकासी किया करता था. चेक क्लोनिंग के माध्यम से निकाली गई पैसे में बैंक कर्मचारी की मिलीभगत भी सामने आ रही है. इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा अपने स्तर से छानबीन की जा रही है.
चेक क्लोनिंग क्या है?
क्लोनिंग को आसान शब्दों में समझाया जाए तो इसे किसी चीज की डुप्लीकेट कॉपी कहते हैं. यानि एटीम कार्ड या फिर चेक की डुप्लीकेट कॉपी. क्लोनिंग के जरिए अक्सर ठगी के शिकार होते हैं.
कौन हैं सांसद साक्षी महाराज?
स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी, जिन्हें साक्षी महाराज के नाम से जाना जाता है. भाजपा से जुड़े एक धार्मिक नेता हैं. वे उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने उन्नाव निर्वाचन क्षेत्र से 16वीं लोकसभा चुनाव लड़ा और 3,10,173 मतों के अंतर से जीत हासिल की. अपने साथियों के बीच साक्षी महाराज के रूप में प्रसिद्ध हैं. इनपर बलात्कार, हत्या और अपहरण से लेकर कई आपराधिक षड्यंत्र का केस भी दर्ज हैं. उन्हें कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है. लेकिन उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों का समर्थन करने के लिए सबूतों की कमी के कारण उन्हें बरी कर दिया गया था.
राजनीतिक घटनाक्रम
- 2019 उन्नाव से बीजेपी सांसद
- 2014 भाजपा के टिकट के साथ 16 वीं लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की और सपा के अरुण शंकर शुक्ला को 21,873 मतों के अंतर से हराया.
- 2000 राज्यसभा में चुने गए.
- 1999 संसदीय चुनाव में सपा के टिकट से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा छोड़ दी, लेकिन हार का सामना करना पड़ा.
- 1998 फर्रुखाबाद सीट के लिए सपा के अरविंद प्रताप सिंह को 32,211 मतों से हराया.
- 1996 फर्रुखाबाद से दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया. जहां उन्होंने सपा के अनवर मोहम्मद खान को 84,978 मतों के अंतर से हराया.