बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रग्बी खिलाड़ी जैकी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार - Garima Malik

पटना पुलिस ने रग्बी खिलाड़ी जैकी हत्याकांड मामले का खुलासा किया है. इस कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

गरिमा मलिक

By

Published : Apr 18, 2019, 2:27 PM IST

पटना: जिला पुलिस ने रग्बी खिलाड़ी जैकी हत्याकांड मामले का खुलासा किया है. इस कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड में प्रयुक्त एक देसी कट्टा और 3 मोबाइल को भी बरामद कर लिया है.

एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि इस मामले की छानबीन के लिए पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया था. इस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. मामला प्रेम प्रसंग का है. एक अपराधी पहले रग्बी का खिलाड़ी रह चुका है. दोनों पकड़े गए अपराधी नबालिग है.

गरिमा मलिक का बयान

बाढ़ में मारी थी गोली

बता दें कि 16 अप्रैल को बाढ़ थाना क्षेत्र के चर्च रोड के पास रग्बी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने रग्बी खिलाड़ी जैकी कुमार को तीन गोली मारी थी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं, पकड़े गए दोनों आरोपी घोसवरी और बेलछी थाना क्षेत्र के रहने वाले है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details