बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : पेयजल की समस्या से निपटने के लिए 33 हजार से अधिक तालाबों का होगा कायाकल्प - nitish government

पर्यवेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, 33 हजार 342 तालाबों में से 30 हजार से अधिक तालाबों में पानी पाया गया है, जबकि 13 हजार ऐसे तालाब भी सामने आए हैं, जिनपर अतिक्रमण है. इनमें 2 हजार 354 तालाबों पर स्थायी अतिक्रमण हुआ है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : Jan 22, 2020, 8:36 AM IST

पटना: गर्मियों में कई क्षेत्रों में पेयजल की समस्या के मद्देनजर बिहार सरकार ने भूजल स्तर में सुधार के लिए अब तालाबों के संरक्षण का काम प्रारंभ कर दिया है. राज्य सरकार ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत अब तक एक लाख, 33 हजार 342 तालाबों की पहचान की है, जिनके पर्यवेक्षण का काम जारी है.

इस बीच सरकार ने फैसला किया है कि वह उन सभी 33 हजार से अधिक तालाबों का जीर्णोद्धार करवाएगी. इस अभियान को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री विशेष रूप से चिंतित हैं और वह पूरे राज्य में यात्रा कर लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक कर रहे हैं.

तालाबों का निरीक्षण करते सीएम नीतीश (फाइल फोटो)

तालाबों और पोखरों की पहचान करने के निर्देश
आधिकरिक सूत्रों के मुताबिक, 33 हजार 342 तालाबों की साफ-सफाई और उड़ाही का काम किया जाना है. अभियान की नोडल एजेंसी ग्रामीण विकास विभाग ने जिला अधिकारियों को जल्द ही अन्य तालाबों और पोखरों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं.

अधिकारियों को पहले ही दिए जा चुके हैं निर्देश

13 हजार तालाबों पर अतिक्रमण
पर्यवेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, 33 हजार 342 तालाबों में से 30 हजार से अधिक तालाबों में पानी पाया गया है, जबकि 13 हजार ऐसे तालाब भी सामने आए हैं, जिनपर अतिक्रमण है. इनमें 2354 तालाबों पर स्थायी अतिक्रमण हुआ है. सूत्रों का कहना है कि सबसे अधिक रोहतास जिले में 1 हजार 188 तालाबों पर अतिक्रमण की बात सामने आई है.

जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार

तीन साल में 24, 524 करोड़ की राशि खर्च करने का लक्ष्य
दरअसल, सरकार ने पिछले वर्ष अक्टूबर माह में जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत की, जिसका लक्ष्य इन तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराना और इनका जीर्णोद्घार भी कराना है. इसके अलावा नए सिरे से तालाबों की खुदाई भी होनी है. राज्य सरकार ने इस अभियान के लिए अगले तीन साल में 24 हजार 524 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने का लक्ष्य रखा है.

तालाबों के जिर्णोद्धार के दिए गए निर्देश

अब तक 98 हजार तालाबों का निरीक्षण
इस अभियान के तहत पूरे राज्य के स्थानीय प्रशासन ने अभी तक 1 लाख 33 हजार 342 तालाबों का पता लगाया है. प्रशासन ने अब तक 98 हजार तालाबों का निरीक्षण किया है, जिनमें से सिर्फ 30 हजार 970 तालाबों में ही समुचित जलराशि मिली. हालांकि अभी लगभग 35 हजार तालाबों का निरीक्षण किया जाना है.

पीने योग्य पानी के लिए तालाब बढ़िया विकल्प

बिहार में पीने योग्य पानी का संकट
हाल ही में केंद्र सरकार ने देशभर के 21 शहरों के पानी के नमूनों की जांच के बाद रिपोर्ट सौंपी थी. उस रिपोर्ट में पटना 13वीं रैकिंग में था. पटना सहित तमाम राज्यों की राजधानी से लिए गए नमूने के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई थी. इस रिपोर्ट में पेयजल के लिए विनिर्देशित 'भारतीय मानक (आईएस) -10500: 2012' के अनुरूप नहीं पाए गए.

तालाबों में छोड़ी जाएंगी मछलियां

बहरहाल, सरकार ने अभी 33 हजार से अधिक तालाबों के जीर्णोद्घार की योजना बनाई है, जिनके जल संचय की स्थिति बहुत नाजुक है. इनमें से 16 हजार से अधिक तालाबों की उड़ाही मशीनों की मदद से होगी और शेष 17 हजार तालाबों की उड़ाही परंपरागत तरीके से की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details