बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मसौढ़ी में पाए गए 12 नए संक्रमित मरीज, आंकड़ा पहुंचा 983 - कोरोना अपडेट

राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं आज 12 नए संक्रमित पाए गए है. 22 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई है.

12 लोग पाए गए पॉजिटिव
12 लोग पाए गए पॉजिटिव

By

Published : May 13, 2021, 7:36 PM IST

पटना: मसौढ़ी अनुमंडल में गुरुवार को कोविड जांच में 12 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा अब तक 983 हो चुका है. हालांकि इस बीच 480 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं अब तक 22 हजार 465 लोगों के बीच टीकाकरण किया गया है.

इसे भी पढ़ें:पटना: वैक्सीन को लेकर युवाओं में उत्साह, भीड़ के कारण केंद्र पर नियमों का हो रहा उल्लंघन

मरीजों की संख्या में इजाफा
पिछले एक सप्ताह से कोविड जांच मे 2- 4 मरीजों की संख्या मिल रही थी. लेकिन गुरुवार को अचानक नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है. कुल आंकड़ा अब तक 983 हो चुका है. वहीं युवाओं का टीकाकरण शुरू होने से अब तक 884 युवाओं को टीका दिया जा चुका है. मसौढ़ी अनुमंडल में लगातार युद्धस्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि युद्ध स्तर पर टीकाकरण होने से संक्रमितो की संख्या में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें:नवादा: कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरुकता अभियान



गुरुवार को मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में हुए कोविड जांच की प्रखंड स्तरीय रिपोर्ट

मसौढ़ी प्रखंड-

आरटीपीसीआर 50
एंटिजेन 56
टीकाकरण 140
पॉजिटिव 02


धनरूआ प्रखंड-

आरटीपीसीआर 30
एंटिजेन 100
टीकाकरण 360
पॉजिटिव 12


पुनपुन प्रखंड-

आरटीपीसीआर 32
एंटिजेन 108
टीकाकरण 384
पॉजिटिव 00


अनुमंडलीय अस्पताल-

आरटीपीसीआर 57
एंटिजेन 23
टीकाकरण 150
पॉजिटिव 00

ABOUT THE AUTHOR

...view details