पटना: मसौढ़ी अनुमंडल में गुरुवार को कोविड जांच में 12 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा अब तक 983 हो चुका है. हालांकि इस बीच 480 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं अब तक 22 हजार 465 लोगों के बीच टीकाकरण किया गया है.
इसे भी पढ़ें:पटना: वैक्सीन को लेकर युवाओं में उत्साह, भीड़ के कारण केंद्र पर नियमों का हो रहा उल्लंघन
मरीजों की संख्या में इजाफा
पिछले एक सप्ताह से कोविड जांच मे 2- 4 मरीजों की संख्या मिल रही थी. लेकिन गुरुवार को अचानक नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है. कुल आंकड़ा अब तक 983 हो चुका है. वहीं युवाओं का टीकाकरण शुरू होने से अब तक 884 युवाओं को टीका दिया जा चुका है. मसौढ़ी अनुमंडल में लगातार युद्धस्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि युद्ध स्तर पर टीकाकरण होने से संक्रमितो की संख्या में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें:नवादा: कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरुकता अभियान