पटना:एम्स पटना में सोमवार को कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 23 नए कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. इस तरह से एम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 332 हो गई है. हालांकि एम्स में इलाजरत 10 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए. उन्हें अस्पतालसे डिस्चार्ज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन
बता दें कि एम्स में कोरोना से जिन मरीजों की मौत हुई वो सभी पटना, झारखंड, मुंगेर और लखीसराय के रहने वाले थे. वहीं, जो नए कोरोना संक्रमित मरीज एडमिट हुए हैं, उनमें सबसे ज्यादा 18 लोग पटना के रहने वाले हैं. साथ ही सारण, पश्चिम बंगाल और सीवानसमेत अन्य जिलों के मरीजों को भी इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
कोरोना मरीजों का हो रहा है इलाज
एम्स कोरोना वार्ड के नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं, काफी संख्या में संक्रमित मरीज भर्ती हो रहे हैं. फिर भी कोरोना से मरीजों की मौतें भी हो रही है. लेकिन डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ तत्परता से मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं.