बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lakhisarai Crime : अश्लील VIDEO बनाकर ट्यूशन टीचर करता था छात्राओं को ब्लैकमेल, 5 साल से कर रहा था शोषण

लखीसराय में एक ट्यूशन टीचर अपनी छात्राओं को फंसाकर उनका अश्लील वीडियो बना लेता था. उसका मकसद सिर्फ उन्हें ब्लैकमेल करना होता था. लड़की और उसके गार्जियन को वीडियो दिखाकर वो शोषण करता था. शायद इसका भेद न खुलता अगर दो नाबालिग लड़कियों के परिजन थाने में शिकायत दर्ज न कराते.

Etv Bharat
रोशन कुमार, एएसपी

By

Published : May 25, 2023, 5:46 PM IST

रोशन कुमार, एएसपी

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में एक टीचर अपने ही स्टूडेंट्स का अश्लील वीडियोबनाता था और उसके आधार पर ब्लैक मेल करता था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब आरोपी ट्यूशन टीचर की शिकायत लेकर लड़कियां परिजनों के साथ थाने पर पहुंची. शिकायत के अनुसार कार्रवाई करने पर पुलिस ने सरयु होटल में छापामार कार्रवाई की. इसमें आरोपी टीचर, उसकी पत्नी और होटल का मालिक समेत 3 को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- Patna Crime: पटना के बिहटा का सरकारी स्कूल बना अखाड़ा, झोंटा-झोटी के बाद चले लात घूसे, VIDEO वायरल

शिक्षक करता था शिष्या को ब्लैकमेल: पुलिस ने दावा किया कि आरोपी टीचर अपनी छात्राओं का अश्लील वीडियो बना लेता था और फिर उसे और उनके परिजनों को ब्लैकमेल करता था. यहां तक की ये दोनों पति पत्नी लड़कियों के परिजनों के घर तक चले जाते थे. पुलिस ने बताया कि ये लड़के और लड़कियों को अलग-अलग पढ़ाता था. उनके परिजनों से कहता था कि हम स्पेशल पढ़ाई करा रहे हैं. इसलिए लड़कियों को अलग से पढ़ा रहे हैं. उसके इस काम में उसकी पत्नी भी शामिल रहती थी.

पुलिस ने किया पर्दाफाश: एएसपी रोशन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि 24 मई को दो नाबालिग लड़कियों के परिजन थाने पर आए थे. उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई. पिछले 5 साल से ये टीचर उन लड़कियों का शोषण कर रहा था. आरोपी टीचर का नाम अमित कुमार है. उसके इस घिनौने काम में उसकी पत्नी भी शामिल थी. दो नाबालिग लड़कियों के परिजनों ने टीचर की धमकी से न डरकर सीधे पुलिस के पास पहुंचे और 5 साल से चल रहे गंदे खेल का पुलिस ने 24 घंटे में THE END कर दिया.

''पिछले 5 साल से अमित कुमार नाम का शख्स अपने नाबालिग स्टूडेंट्स की अश्लील फोटो लेकर उन्हें और उनके गार्जियन को ब्लैकमेल करता था. शिकायत मिलने के बाद हम लोगों ने कार्रवाई की. होटल सरयु में छापामार कार्रवाई के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद कई आपत्तिजनक सामाग्री बरामद हुई है. तीनों से पूछताछ की जा रही है''- रोशन कुमार, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details