पटना सिटी में बीच सड़क पर फंसा ट्रक, बुलानी पड़ी क्रेन पटना : बिहार की राजधानी पटना में सड़क धंसने की वजह से एक कंटेनर ट्रक फंस गया. इस वजह से अगमकुआं शीतला माता मंदिर मार्ग पर काफी देर तक जाम लग गया. लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत की गई. लेकिन कंटेनर ट्रक टस से मस नहीं हो रहा था. बाद में ट्रैफिक पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने क्रेन बुलाकर सड़क के बीच बने गड्ढे से बाहर निकाला और यातायात को बहाल किया.
ये भी पढ़ें-Lakhisarai News: किऊल नदी में खुदाई के दौरान मिली 2000 साल पुरानी बेशकीमती मूर्ति, लोगों की उमड़ी भीड़
ट्रक के लोड से धंस गई नई सड़क : पटना की हाई फाई सड़क कंटेनर का लोड नहीं झेल पायी और उसमें गड्ढा हो गया. जैसे वहां कोई सीवरेज या पाइपलाइन गुजरी हो. ट्रक चालक ने बड़ी कोशिश की लेकिन पिछला पहिया बुरी तरह से सड़क धंसने की वजह से फंस गया था. स्थानीय लोगों ने सड़क की गुणवत्ता पर ही सवाल खड़े किए. एक स्थानीय ने कहा कि सड़क को बने हुए 4 महीने हो गए हैं. यहां पर नमामि गंगे परियोजना के तहत काम किया गया था. लेकिन जिस तरह से ये सड़क धंसी है उसे देखकर कुछ कहा नहीं जा सकता कि निर्माण कार्य कैसा हुआ है.
सड़क के नाम पर खानापूर्ति ? : ट्रक का पूरा टायर गड्ढे में समा गया था जिसे देखकर लगता है कि नमामि गंगे परियोजना के तहत खोदे गए गड्ढों को जैसे तैसे भरकर ऊपर से पिच डाल दी गई. आज जब उसपर लोड पड़ा तो हकीकत खुद ब खुद बाहर आ गई. इस मामले में अभी तक किसी भी अधिकारी ने कुछ भी अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. फिलहाल सड़क से जाम हट चुका है
"चार महीने पहले ही रोड बना था. उसका ये हाल हो गया है. ट्रक दो घंटे तक सड़क धंसने से फंसा रहा. क्रेन बुलाकर उसे निकाला गया है."-स्थानीय निवासी