पटना:बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद भी राजधानी पटना में अवैध शराब का कारोबार लगातार जारी है. आये दिन पटना पुलिस द्वारा शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाती है. फिर भी शराब कारोबारी अवैध शराब के कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
शराब लूटने की मची होड़
ताजा मामला पटनासिटी आलमगंज थाना क्षेत्र का है. जल्ला रोड स्थित मलिया महादेव के पास देसी शराब से भरा एक वाहन पलट गया. जिसके बाद वाहन में भरे देसी शराब के पैकेट फटकर बहने लगे. स्थानीय लोगों की नजर पड़ते ही देसी शराब लूटने की होड़ मच गई.
बीच रास्ते पर पलटा देशी शराब से भरा वाहन पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आलमगंज थाना की पुलिस ने गाड़ी और भाड़ी मात्रा में देशी शराब को बरामद कर जांच में जुट गई. आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि जब्त गाड़ी के नंबर प्लेट के आधार पर चालक और वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. उसके बाद ही पता चल पाएगा कि अवैध शराब के कारोबार में कौन-कौन शामिल है.