पटना: शहर में सड़क हादसे से मौत का कहर लगातार जारी है. ताजा मामला पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र का है. यहां ओवर टेक करने के दौरान अनियंत्रित ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी और 6 अन्य घायल हो गए हैं.
बता दें कि भेरडिया इंगलिस गांव के पास बीती रात पटना-औरंगाबाद एनएच 139 पथ पर यह हादसा हुआ. वहीं, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक ट्रक में ही फंस गया. चालक को बचाने के लिए सहयोगी चालक ने वहां मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगायी. लेकिन बस चालक और गुस्साए यात्री मदद की जगह ट्रक चालक पर पत्थर मारते रहे.