बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सफाई कर्मियों की हड़ताल से राजधानी में जगह-जगह लगा कचरे का अंबार

पटना नगर निगम के मेयर सहित सभी वार्ड पार्षद लगातार बैठक कर सफाईकर्मियों की मांग को उचित बात रहे हैं. साथ ही सरकार से मांग कर रहे हैं कि उसे नियमित किया जाए. नगर विकास विभाग भी उसकी मांग को जायज बताते हुए मार्च 2020 तक उसकी सेवा लेने की बात कह रही है.

सफाईकर्मी की हड़ताल
सफाईकर्मी की हड़ताल

By

Published : Feb 5, 2020, 12:57 PM IST

पटना:नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल का बुधवार को तीसरा दिन है. जिसकी वजह से लगातार राजधानी पटना की सड़कों पर कचरे का अंबार लगता जा रहा है. कचरे से बदबू भी आनी शुरू हो गई है. यहां तक कि अब सड़कों पर भी कचरे आने शुरू हो गए हैं. इससे यातायात में भी कई जगह पर दिक्कत हो रही है. नगर विकास मंत्री की ओर से कई आश्वासन देने के बाद भी सफाईकर्मी अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और लगातार उनका हड़ताल जारी है.

सफाईकर्मी की हड़ताल से कचरे का बढ़ रहा अंबार

सफाईकर्मियों की हड़ताल
पटना नगर निगम के मेयर सहित सभी वार्ड पार्षद लगातार बैठक कर सफाईकर्मियों की मांग को उचित बात रहे हैं. साथ ही सरकार से मांग कर रहे हैं कि उसे नियमित किया जाए. नगर विकास विभाग भी उसकी मांग को जायज बताते हुए मार्च 2020 तक उसकी सेवा लेने की बात कह रहा है, लेकिन सफाई कर्मी की साफ मांग है कि सरकार हमारी सेवा को जब तक पूरी तरह से लिखित रूप से नियमित नहीं करती, तब तक हम काम पर नहीं लौटेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हड़ताल की वजह से लगा कचरे का अंबार
बता दें कि लगातार 3 दिनों की हड़ताल की वजह से जगह-जगह कचरे का अंबार लग गया है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों का बुरा हाल है. लोगों का कहना है कि सरकार को इस मामले पर तुरंत विचार करना चाहिए और हड़ताल तुड़वाना चाहिए. विभागीय स्तर पर लगातार आश्वासन मिलने के बावजूद सफाईकर्मी लिखित आदेश की मांग कर रहे हैं. लगातार अब सफाईकर्मी नगर विकास मंत्री और अधिकारियों के विरुद्ध आंदोलन तेज करते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details