पटना:कोरोना काल (Corona Pandemic) में कई डॉक्टरों की मौत हुई थी. इसको लेकर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान(IGIMS) में आज एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान आईजीआईएमएस के डायरेक्टर एनआर विश्वास, अधीक्षक मनीष मंडल सहित दर्जनों डॉक्टर ने 5 मिनट तक मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें:बोले BJP नेता- बारूद के ढेर पर बैठा है बिहार, केंद्रीय एजेंसी सख्ती से करें जांच
"हम लोगों ने पहले से ही सोचा था कि डॉक्टर्स डे पर कोई कार्यक्रम नहीं किया जाएगा. सिर्फ और सिर्फ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. हम वैसे डॉक्टरों को आज नमन कर रहे हैं, जो मरीजों की जान बचा कर खुद संक्रमित होकर शहीद हो गए. वैसे कोरोना वारियर्स को हमलोगों ने आज याद किया है. पूरे भारत में कोरोना संक्रमण से डॉक्टरों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा डॉक्टर की मौत बिहार में ही हुई है"- मनीष मंडल, अधीक्षक, आईजीआईएमएस
कई चिकित्सक की मौत
अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि100 से ज्यादा डॉक्टर मरीजों का इलाज करते-करते संक्रमित हो गये और उनकी मौत हो गई. ऐसे डॉक्टरों को आज हमने याद कर श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि 1 जुलाई को विश्व चिकित्सक दिवस (World Doctor Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कई सामाजिक संस्थाएं चिकित्सकों को समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित करती है.