पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. हालांकि, हालात के मुताबिक कुछ इलाकों में छूट दी गई है.केंद्र सरकार ने ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में यात्री वाहनों को चलाने की अनुमति दी है. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी है. बस, ऑटो रिक्शा में क्षमता से कम सवारी लेने होंगे. ऐसे में ट्रांसपोर्ट यूनियन ने सरकार से यात्री किराया निर्धारित करने की मांग की है.
कोरोना वायरस के खतरे के बीच स्थिति के मुबातिक सरकार ने लॉक डाउन के बीच अलग-अलग जोन घोषित की है. रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के मुताबिक एक्टिविटी है. वहीं, ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में शामिल में यात्री वाहन को चलाने की अनुमति दी गई है. वहीं, ट्रांसपोर्ट यूनियन ने इस दौरान भाड़े का मुद्दा उठाया है. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव ने नया यात्री किरायाा निर्धारित करने की मांग की है.