पटना:प्रवासी मजदूरों का बिहार वापस आने का सिलसिला जारी हो चुका है. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने 12 मई से पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने बताया कि जो भी स्पेशल ट्रेन आ रही है या फिर आएगी. उसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. यात्रियों को उनके गंतव्यय स्थान तक पहुंचाने के लिए सरकार ने विशेष तैयारी करनी शुरू कर दी है.
'यात्रियों की सेवा के लिए परिवहन विभाग तत्पर'
परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने बताया कि ट्रेन आने पर यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. परिवहन विभाग इसके लिए तैयारी कर रही है. यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा. यात्रियों के लिए उचित बसों की व्यवस्था की जा रही है. परिवहन विभाग यात्रियों की सेवा के लिए तत्पर है.
'उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया जाएगा निर्णय'
संतोष कुमार निराला ने बताया कि परिवहन विभाग के लोग हर स्टेशन से लौटने वाले सभी लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा रही है. 12 मई से ट्रेन चलाए जाएंगे. केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार काम किया जाएगा. बिहार वापस आने वाली ट्रेनों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की जाएगी. बैठक के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए क्या किया जा सकता है. उसपर विचार किया जाएगा.
'लॉकडाउन नियमों का किया जाएगा पालन'
परिवहन मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार बैठक के बाद यह तय करेगी कि किस तरीके से लॉक डाउन के बीच सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बैठकों का दौर जारी है. उन्होंने ने बताया कि वर्तमान समय में जो भी छात्र या प्रवासी मजदूर बिहार लौट रहे हैं. इन सभी को उनके प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचाया जा रहा है. ट्रेनों के परिचालन के बाद काफी संख्या में लोग बिहार पहुंचेंगे. जिस तरीके से बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बाद ही उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा.