बिहार

bihar

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिले जीविका दीदियों के बनाए मास्क - परिवहन विभाग

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने जीविका की मदद से बड़ी संख्या में मास्क तैयार करवाए है. जो ना सिर्फ काफी सस्ते है. बल्कि अच्छी क्वालिटी के है और फिर से उपयोग में लाए जा सकते हैं. पहले इन्हें सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को दिया जा रहा है. उसके बाद फिर से हम और ज्यादा मास्क बनवा कर पब्लिक के लिए सस्ते दाम में उपलब्ध कराएंगे.

bihar
bihar

By

Published : Apr 10, 2020, 5:35 PM IST

पटनाः परिवहन भवन में शुक्रवार को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को परिवहन सचिव ने मास्क का वितरण किया. जीविका दीदियों के बनाए हुए मास्क बांटते हुए परिवहन सचिव ने कहा कि ऐसी मुश्किल घड़ी में भी परिवहन विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी लगातार ड्यूटी पर हैं. ऐसे में उन्हें और उनके परिवार कि सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उन्हें यह खासतौर पर बनाए गए मास्क दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह मास्क ना सिर्फ सस्ते हैं. बल्कि फिर से उपयोग किए जा सकते है.

परिवहन सचिव कर्मचारियों को बांट रहे मास्क
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने जीविका की मदद से बड़ी संख्या में मास्क तैयार करवाए है. जो ना सिर्फ काफी सस्ते है. बल्कि अच्छी क्वालिटी के है और फिर से उपयोग में लाए जा सकते हैं. पहले इन्हें सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को दिया जा रहा है. उसके बाद फिर से हम और ज्यादा मास्क बनवा कर पब्लिक के लिए सस्ते दाम में उपलब्ध कराएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में जब पूरा लॉक डाउन है लगातार ड्यूटी पर हैं ऐसे में उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उन्हें विशेष तौर पर बनवाए गए यह मास्क दिए जा रहे हैं.

मास्क बांटते अधिकारी

मालवाहक वाहनों के परिचालन में कोई दिक्कत नहीं
लॉक डाउन को लेकर परिवहन सचिव पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि यह लॉक डाउन पूरी तरह सफल है. जो लोग सड़क पर निकल रहे हैं. वह किसी जरूरी काम से ही सड़क पर निकल सकते है. इसके अलावा परिवहन विभाग की तरफ से मालवाहक वाहनों के परिचालन में कोई दिक्कत ना हो. इसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है. ताकि बाजार में दैनिक जरूरतों की सामान की कोई कमी ना हो. वहीं, माल गाड़ियों के परिचालन को देखते हुए पर्याप्त संख्या में गाड़ियों और मजदूरों की व्यवस्था भी की जा रही है. ताकि सामान की लोडिंग और अनलोडिंग में कोई परेशानी ना हो.

देखे पूरी रिपोर्ट

मालवाहक वाहनों और उनके चालकों के लिए विशेष पास
दरअसल जब से बिहार में लॉक डाउन हुआ है तब से मालवाहक वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी आ रही थी. इसे देखते हुए हाल ही में परिवहन सचिव ने ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की थी. जिसके बाद मालवाहक वाहनों और उनके चालकों के लिए विशेष पास बनवाए गए. ताकि राज्य में कहीं भी सामान की डिलीवरी में कोई परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details