पटनाः परिवहन भवन में शुक्रवार को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को परिवहन सचिव ने मास्क का वितरण किया. जीविका दीदियों के बनाए हुए मास्क बांटते हुए परिवहन सचिव ने कहा कि ऐसी मुश्किल घड़ी में भी परिवहन विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी लगातार ड्यूटी पर हैं. ऐसे में उन्हें और उनके परिवार कि सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उन्हें यह खासतौर पर बनाए गए मास्क दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह मास्क ना सिर्फ सस्ते हैं. बल्कि फिर से उपयोग किए जा सकते है.
परिवहन सचिव कर्मचारियों को बांट रहे मास्क
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने जीविका की मदद से बड़ी संख्या में मास्क तैयार करवाए है. जो ना सिर्फ काफी सस्ते है. बल्कि अच्छी क्वालिटी के है और फिर से उपयोग में लाए जा सकते हैं. पहले इन्हें सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को दिया जा रहा है. उसके बाद फिर से हम और ज्यादा मास्क बनवा कर पब्लिक के लिए सस्ते दाम में उपलब्ध कराएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में जब पूरा लॉक डाउन है लगातार ड्यूटी पर हैं ऐसे में उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उन्हें विशेष तौर पर बनवाए गए यह मास्क दिए जा रहे हैं.