पटना में ट्रांसजेंडर ब्यूटी पार्लर की शुरुआत पटना: ट्रांसजेंडर समाज हमारे समाज का हिस्सा हैं. आमतौर पर ट्रांसजेंडर का जिक्र होता है तो अमूमन एक अलग तस्वीर उभर कर सामने आती है, लेकिन राजधानी में ट्रांसजेंडर समाज के लोगों ने एक ऐसी पहल की है जो उनको आत्मनिर्भर बनाने की तरफ एक कदम मानी जा रही है. दरअसल, ट्रांसजेंडर समाज के कुछ लोगों ने राजधानी में एक ब्यूटी पार्लर सह लेजर ट्रीटमेंट सेंटर की शुरुआत की है. यहां इस समाज के साथ ही मुख्य समाज की भी महिलाएं सेवा ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःPatna News: सतरंगी दोस्ताना रेस्टोरेंट से आत्मनिर्भर बनेंगे ट्रांसजेंडर, जल्द होने जा रही शुरुआत
गरिमा गृह में खुला सैलूनः राजधानी के खगौल स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाए गए गरिमा गृह में ट्रांसजेंडर समाज की तरफ से एक ब्यूटी पार्लर की शुरुआत की गई है. इस ब्यूटी पार्लर की खासियत यह है कि यहां काम करने वाले जितने भी लोग हैं, वह सब ट्रांसजेंडर समाज से ताल्लुक रखते हैं. यह सभी ब्यूटी पार्लर के कार्य में पारंगत हैं. एक नॉर्मल ब्यूटी पार्लर में जो सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है वह सारी सेवाएं यहां उपलब्ध हैं.
रेशमा प्रसाद की भूमिका अहमः ब्यूटी पार्लर की शुरुआत करने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली ट्रांसजेंडर समाज के लिए कार्य करने वाली रेशमा प्रसाद की है. उन्होंने कहा कि एक लंबी लड़ाई के बाद शुरू किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य यही था कि ट्रांसजेंडर समाज के साथियों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके. वे अपने दम पर अपने हिस्से की किस्मत की लकीर को खींचे सके. रेशमा बतातीं हैं कि इन सभी को रोजगार से जोड़ने के लिए 2021 में समुदाय के सदस्यों के द्वारा ब्यूटी पार्लर को शुरू करने की पहल की गई. इसके लिए समाज की चार साथियों को इसकी ट्रेनिंग दी गई.
"इसे शुरू करने में हमें लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. वर्ष 2015 में हमने लड़ाई की शुरुआत की थी और 2023 में स्थापित हुआ है. 2013 से ही मैं अपने साथियों को सहयोग दे रही हूं. यह हमारे लिए मौका है कि हम अपने साथियों के लिए कितनी अच्छी सेवा कर सकते हैं. ट्रांसजेंडर समाज के साथियों के लिए 350 रुपए शुल्क रखा गया है."-रेशमा प्रसाद, प्रमुख, दोस्ताना सफर
अलग-अलग रखा गया है शुल्कः रेशमा बताती हैं कि इस ब्यूटी पार्लर में समाज के साथियों के लिए अलग शुल्क तय किया गया है. अगर मुख्य समाज से कोई महिला आती है और हमारी सेवा लेती है तो उनके लिए अलग शुल्क है. रेशमा यह भी कहती हैं कि जब इसकी शुरुआत की गई तब कुछ झिझक मुख्य समाज की महिलाओं में थी लेकिन अब वह झिझक खत्म हो रही है. रेशमा यह भी बताती हैं कि इस ब्यूटी पार्लर में विशेष रुप से एक लेजर ट्रीटमेंट मशीन भी स्थापित किया गया है. जिससे जिसकी मदद से शरीर के अनचाहे बाल को निकाला जा सकता है. इस मशीन को चार अलग-अलग संस्थाओं की मदद से स्थापित किया गया है. ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली ट्रांसजेंडर मधु बताती है कि आत्मनिर्भर बनने के लिए एक अच्छी पहल की गई है. मैं अन्य दूसरी कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी भी कर रही हूं. इस पहल से मुझे बहुत मदद मिल रही है. एक सामान्य जीवन को जीने में इससे काफी मदद मिल सकती है.