पटना:बिहार की राजधानी पटना को स्वच्छ बनाए रखने में ट्रांसजेंडर भी अपनी भूमिका निभाने लगे हैं. अब अगर पटना की सड़कों पर या घर के बाहर कचरा फैलाया तो किन्नर समाज के लोग घर के सामने नाचने आ जाएंगे. पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation ) द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आयोजित मिशन 26 जनवरी के तहत इन दिनों धप्पा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत गंदगी फैलाने वाले लोगों को शर्मिंदगी का अहसास कराने के लिए निगमकर्मी फूल का माला पहना रहे हैं. अब इस काम में शहर के किन्नर समाज के लोग भी जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ेंः खुले में कूड़ा कचरा फेंकने वाले सावधान: ढोल मंजीरा के साथ 19 वार्ड में चलेगा जन जागरूकता अभियान
गंदगी फैलाने वालों को कराया जाएगा शर्मिंदगी का अहसासः पटना के ग्रेटर वेस्ट प्वाइंट यानी कि शहर में जिन जगहों पर कूड़े का ढेर लगता है, वहां पर सुबह में लोगों से कचरा नहीं फेंकने की माइक से अपील की जाती है. और फिर दिन के समय नगर निगम के कर्मचारी वहां मौजूद रहते हैं. जैसे ही लोग वहां कचरा फेंकते हैं ,उन्हें गेंदा फूल का माला पहनाकर शर्मिंदगी का अहसास कराते हैं. नगर निगम की इस अभियान में अब शहर की किन्नर भी जुड़ेंगी और इसको लेकर बातचीत की प्रक्रिया आखिरी दौर में है.
किन्नरों की टोलियां गंदगी फैलाने वालों पर रखेगी नजर:नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो दोस्ताना सफर की अध्यक्ष रेशमा से उनकी बातचीत हो गई है. किन्नरों की छह टोली रहेगी. इसमें 6 से 8 की संख्या में किन्नर मौजूद रहेंगी. प्रतिदिन नगर निगम के तरफ से उन्हें जगह अलाॅट किया जाएगा. वहां उन्हें खड़ा रहना होगा और यह निगरानी करेंगे कि सड़क पर कोई व्यक्ति कूड़ा न फेंके. जैसे ही कोई कूड़ा कचरा फेंकेगा किन्नरों की टीम उन पर धप्पा बोलेगी और उस व्यक्ति को गोल घेरे में घेरकर ताली बजाते हुए नाचेंगी और उन्हें दोबारा ऐसी गलती न करने और शहर को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभाने की शपथ दिलाएंगी.
नगर आयुक्त ने दिया है किन्नरों को प्रस्ताव:दोस्ताना सफर की रेशमा ने जानकारी दी कि नगर निगम के आयुक्त की तरफ से यह प्रस्ताव उनके पास आया. उन्हें यह प्रस्ताव पसंद आया. जिस पर उन लोगों ने स्वीकृति दे दी है, लेकिन जो किन्नर सदस्य हैं जो इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी. वह दिन भर अपना समय देंगी तो उनके लिए दैनिक भत्ता भी तय होना चाहिए. यह बात उन्होंने नगर आयुक्त को बताई है और उन्होंने जल्द भत्ता तय कर उन लोगों को पत्र देने की बात कही है.
किन्नर समाज भी अभियान से जुड़ना चाहता है: रेशमा ने बताया कि निगम का प्रयास सराहनीय है और शहर को स्वच्छ रखने में किन्नर समाज भी अपना योगदान देना चाहती हैं और इसको लेकर आधिकारिक रूप से अभी तक कोई पत्र नहीं आया है. बातचीत हो गई है और पत्र जैसे ही उनके पास आएगा किन्नरों की टोली शहर को स्वच्छ रखने के लिए धप्पा अभियान से जुड़ जाएंगी. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर उम्मीद है यह सब कुछ तय हो जाएगा.
"नगर निगम के आयुक्त की तरफ से यह प्रस्ताव उनके पास आया. उन्हें यह प्रस्ताव पसंद आया. जिस पर उन लोगों ने स्वीकृति दे दी है, लेकिन जो किन्नर सदस्य हैं जो इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी. उन्हें दिनभर इस काम के लिए भत्ता भी चाहिए. इसको लेकर आधिकारिक रूप से अभी तक कोई पत्र नहीं आया है. पत्र जैसे ही उनके पास आएगा किन्नरों की टोली शहर को स्वच्छ रखने के लिए धप्पा अभियान से जुड़ जाएंगी"- रेशमा, दोस्ताना सफर