बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला, केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए मनु महाराज - Bihar Transfer News

बिहार में एक बार फिर तबादले हुए हैं. मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया. इससे संबंधित अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी कर दी गई है.

Indian Administrative Service
Indian Administrative Service

By

Published : Jul 27, 2021, 9:55 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 12:38 PM IST

पटना:भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों का तबादला (Transfer News) किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ( General Administration Department ) की ओर से उसकी अधिसूचना ( IAS Officers Transfer ) भी जारी कर दी गई है. साथ ही पांच आईपीएस ( IPS Officers Transfer ) का भी तबादला किया गया है. सारण डीआईजी मनु महाराज को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-बिहार कैडर के 5 IAS को मिला प्रमोशन, 6 BAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

मनोज कुमार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक को माध्यमिक शिक्षा निदेशक पटना बनाया गया है. वहीं संजय कुमार सिंह, शिक्षा परियोजना परिषद निदेशक को स्वास्थ्य विभाग के सचिव के पद पर तबादला किया गया है. साथ ही इनके पास राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा.

अमरेंद्र प्रताप सिंह उद्योग विभाग के विशेष सचिव को प्राथमिक शिक्षा निदेशक पटना के पद पर तबादला किया गया है. गिरिवर दयाल सिंह शिक्षा विभाग के विशेष सचिव को निदेशक युवा कल्याण एवं खेल निदेशालय पटना के पद पर तबादला किया गया है.

वहीं रंजीत कुमार सिंह प्राथमिक शिक्षा निदेशक को निदेशक पंचायती राज पटना के पद पर तबादला किया गया है. डॉ संजय सिन्हा निदेशक युवा कल्याण एवं खेल निदेशालय को ईखायुक्त गन्ना उद्योग विभाग पटना के पद पर ट्रांसफर किया गया है.

इधर श्रीकांत शास्त्री नगर आयुक्त मुंगेर को परियोजना निदेशक शिक्षा परियोजना परिषद पटना के पद पर तबादला किया गया है. इनके पास बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभाव रहेगा. वहीं दिलीप कुमार को विशेष सचिव उद्योग विभाग पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. सनी सिन्हा को अगले आदेश तक अपर सचिव परिवहन विभाग पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.

2004 बैच के आईपीएस अधिकारी ललन मोहन प्रसाद जो कि पुलिस उपमहानिरीक्षक चंपारण में पदस्थापित थे उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक कोसी क्षेत्र सहरसा में पदस्थापित किया गया है. वहीं 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मिश्रा जो कि पुलिस उपमहानिरीक्षक के नागरिक सुरक्षा बिहार पटना में पदस्थापित थे उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक उप समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा बिहार पटना बनाया गया है.

यह भी पढ़ें-Bihar Transfer Posting: 3 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, 2 BAS अधिकारियों का हुआ तबादला

बिहार सरकार की अधिसूचना के मुताबिक 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेश त्रिपाठी जो कि पुलिस उपमहानिरीक्षक मानवाधिकार बिहार पटना में पदस्थापित थे अब उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक आर्थिक अपराध इकाई बनाया गया है. वहीं रविंद्र कुमार जो कि 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारन क्षेत्र छपरा में पदस्थापित किया गया है.

उधर प्रणव कुमार प्रवीण 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी जो कि पुलिस उपमहानिरीक्षक कोसी क्षेत्र सहरसा में पदस्थापित हैं उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक चंपारण क्षेत्र बेतिया का नया डीआईजी बनाया गया है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details