पटना:बिहार में 8-8 साल से एक ही जगह पर जमे अफसरों का ट्रांसफर(Transfer of 59 officers in Bihar) कर दिया गया है. बिहार प्रशासनिक सेवा के 59 अफसरों का तबादला हुआ है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, वे सभी संयुक्त सचिव स्तर, अपर समाहर्ता स्तर, उप सचिव स्तर के अधिकारी हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला, 875 दारोगा, ASI और सिपाही का ट्रांसफर
बिहार प्रशासनिक सेवा के 59 अफसरों का तबादला:अधिसूचना के अनुसार एसएफसी के मुख्य महाप्रबंधक उदय प्रताप सिंह को संसदीय कार्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. आरा के अपर नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र पासवान को वन एवं पर्यावरण विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. पर्यावरण विभाग में संयुक्त सचिव सुबोध कुमार चौधरी को शिक्षा विभाग में निदेशक सह अपर सचिव बनाया गया है. वहीं परिवहन विभाग में 8 सालों से जमे ओएसडी अजीव वत्सराज को हटाकर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग भेजा गया है. वहीं परिवहन विभाग में उप सचिव शैलेन्द्र नाथ को मद्य निषेध विभाग में भेजा गया है. जबकि अपर समाहर्ता भागलपुर अरुण कुमार सिंह को संयुक्त सचिव के पद पर साइंस टेक्नोलॉजी विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार में तबादलों पर सियासत, विपक्ष ने लगाया आरोप- 'राज्य में चल रहा है ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग'
ये भी पढ़ें: कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर, स्वास्थ्य विभाग में बहाली के लिए 7987 पदों के सृजन की स्वीकृति