पटना: बिहार में कोहरे का कहर जारी है. राजधानी पटना की बात करे तो यहां आज सुबह से ही कोहरे का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर असर देखने को मिल रहा है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की विजिबिलिटी कम होने लगी है. इसके चलते ट्रेनों के परिचालन में परेशानी हो रही है. साथ ही रेल यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्लेटफार्म पर रात बिताने को मजबूर:मिली जानकारी के अनुसार, आज भी दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनें 10 से 20 घंटे लेट चल रही है. ट्रेनों के लेट लतीफ के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री खुले आसमान के नीचे प्लेटफार्म पर रात बिताने को मजबूर है. वहीं, रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों के ठहरने के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक: दानापुर रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां भी कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार रुक सी गई है. यात्री परेशान है. ट्रेनों की लेट लतीफ के कारण यात्रियों को स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ रही है. यात्रियों की परेशानी तब और अधिक बढ़ जा रही है जब उन्हें एकाएक कोहरे की वजह से कई ट्रेनें रद्द होने की सूचना यात्रियों तक पहुंच रही है.