बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: चुनाव को लेकर पदाधिकिरियों को दी गई ट्रेनिंग, असमाजिक तत्वों पर  पैनी नजर रखने का निर्देश

मसौढी अनुमंडल में गुरुवार को सभी सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव को लेकर संयुक्त प्रशिक्षण दिया गया. इसमें किसी भी असमाजिक तत्व के बारे में जानकारी मिलने पर अविलंब कठोर कारवाई करने का निर्देश दिया गया है.

By

Published : Sep 10, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 11:02 PM IST

patna
patna

पटना:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई है. जिले के मसौढी अनुमंडल में गुरुवार को सभी सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव को लेकर संयुक्त प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर मसौढी निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि वोट देने से रोकने वालो पर इस बार पैनी नजर रहेगी.

पदाधिकिरियों को दी गई ट्रेनिंग

बता दें कि नक्सल प्रभावित ईलाका मसौढी अनुमंडल में चुनाव एक चुनौती होती है. जिसको लेकर चुनाव से पहले लगातार समीक्षात्मक और प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है. गुरुवार को सभी सेक्टर के पदाधिकारी और सभी थानों के पुलिस पदाधिकारियों के लिए संयुक्त समीक्षात्मक सह प्रशासनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

देखें रिपोर्ट

असमाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर
बता दें कि मसौढी विधानसभा में कुल 45 सेक्टर है और एक सेक्टर मे पंद्रह मतदान केंद्र आते हैं. पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर सभी समस्या का निराकरण करने के साथ साथ वोटरों की समस्याओं का भी समाधान करना है. वहीं सभी पदाधिकारियों को अपने अपने सेक्टर में वोटरों को धमकाने वाला और वोट देने से मना करने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही किसी भी असमाजिक तत्व के बारे में जानकारी मिलने पर अविलंब कठोर कारवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details