पटना:दानापुर में बुधवार की अहले सुबह मालगाड़ी के बेपटरी होने से रेल मंडल में हड़कंप मच गया. हालांकि इस घटना में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन अचानक हुई इस घटना से जहां रेलवे कर्मचारियों की परेशानी बढ़ी. वहीं, कई छोटी-बड़ी ट्रेनों को भी विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया. जिससे ट्रेन पर सवार यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई.
पटना: दानापुर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, परिचालन रहा बाधित - danapur train derail
सीमेंट से लदी मालगाड़ी दानापुर के गुडगांवा माल यार्ड में सीमेंट उतार कर वापस लौट रही थी. तभी अचानक इंजन से 14 और 15 नम्बर की बोगी बेपटरी हो गई. ट्रेन के बेपटरी होते ही दानापुर रेल मंडल में खलबली मच गई
आधे घंटे तक बाधित रहा परिचालन
बताया जाता है कि सीमेंट से लदी मालगाड़ी दानापुर के गुडगांवा माल यार्ड में सीमेंट उतार कर वापस लौट रही थी. तभी अचानक 14 और 15 नम्बर की बोगी बेपटरी हो गई. ट्रेन के बेपटरी होते ही दानापुर रेल मंडल में खलबली मच गई. जिसके बाद तत्काल घटनास्थल पर रेलवे कर्मचारी और इंजीनियरों की टीम पहुंची और बेपटरी हुई ट्रेन को ठीक करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई. इस दौरान अप और डाउन लाइन पर करीब आधे घंटे तक परिचालन बाधित रहा.
जल्द ही परिचालन को कर लिया गया सामान्य
एडीआरएम अरविंद रजक ने बताया कि घटना सुबह 4 बजकर 50 मिनट की है, जब मालगाड़ी बेपटरी हुई. लेकिन चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने बताया कि इसमें किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन आधे घंटे तक अप और डाउन लाइन पर परिचालन जरूर बाधित रहा. उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों ने बड़ी ही तत्परता से काम करते हुए सभी ट्रैक पर जल्द ही परिचालन को सामान्य कर लिया. इस दौरान अप लाइन पर पांच ट्रेनें और डाउन लाइन पर 10 ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ था. जिसमें राजधानी समेत कई बड़ी ट्रेनें शामिल हैं.