बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Train Delayed In Patna: सम्पूर्ण क्रांति समेत कई ट्रेन लेट, भारी कोहरे की वजह से परिचालन में परेशानी - सम्पूर्ण क्रांति समेत कई ट्रेन लेट

बिहार में बढ़ती ठंड और कोहरे का असर ट्रेनों पर खासा दिख रहा है. यहां कोहरे के चलते ट्रेन की रफ्तार धीमी (Train Speed Slow Due to Fog) हो गई है. जानकारी के मुताबिक कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं, कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. पढ़ें पूरी खबर.

पटना से चलने वाली ट्रेन लेट
पटना से चलने वाली ट्रेन लेट

By

Published : Jan 20, 2023, 9:59 AM IST

पटना:बिहार में ठंड का कहरचल रहा है. तापमान में गिरावट आने से कोहरे की चादर छाई है. इस वजह से लोगों को कहीं आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से पूर्व मध्य रेल अंतर्गत आने वाली ज्यादातर ट्रेनें लेट पहुंच रही है. पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन लेट लतीफ चल रही है.

ये भी पढ़ें- पटना स्टेशन पर कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, कई गाड़ियां रद्द


कई गाड़ियां लेट:गाड़ी संख्या 12394 नई दिल्ली राजेन्द्र नगर सम्पूर्ण क्रान्ति 2घंटे की देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद पटना स्पेशल 1 घंटे लेट से चल रही है. गाड़ी संख्या 12741 वास्कोडिगामा पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 मिनट की देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12236 आनंद विहार मधुपुर हमसफर 3 घंटे की देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे 40 मिनट की देरी से चल रही है. 12392 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 30 मिनट की देरी से पहुंच रही है. वहीं गाड़ी संख्या 12370 देहरादून हावड़ा कुंभ सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द कर दी गई है .

ट्रेनों की गति काफी धीमी:दरअसल ठंड के कारणस्टेशनों पर ट्रेनों के देरी होने के कारण यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गई है. वहीं ठंड में रेल यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ रही है. पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ हमेशा दिखाई देती है. इसी वजह से ठंड और कोहरे के कारण रेलवे यात्रियों की संख्या में भी कमी आई है. यात्री किसी जरूरी काम होने के बाद ही अपने घरों से बाहर निकल कर रेल यात्रा कर रहे हैं.

वेटिंग रूम में यात्रियों की भीड़:ठंड की वजह सेट्रेनों के लेट लतीफी होने के कारण यहां से जिन्हें ट्रेन पकड़नी है, उन यात्रियों को प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम में रात गुजारनी पड़ रही है. वहीं ट्रेनों के विलंब होने के कारण कई ट्रेनों को देरी से रवाना किया जा रहा है. एक ओर जहां ट्रेनें देरी से आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया जा रहा है. इसी कारण से ट्रेनों के यात्रियों को खासा परेशानी हो रही है. आलम यह है कि प्लेटफॉर्म के प्रतीक्षालयों में यात्रियों की भीड़ लगने लगी है.

ये भी पढ़ें- बिहार बंद: बंद के वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विलंब

ABOUT THE AUTHOR

...view details