बिहार

bihar

By

Published : May 6, 2022, 12:54 PM IST

ETV Bharat / state

शनिवार को NTPC परीक्षार्थियों के लिए बिहार से चलेंगी 7 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

एनटीपीसी परीक्षा को लेकर रेलवे बोर्ड ने शनिवार को 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अलग-अलग शहरों में सेंटर होने से अभ्यर्थियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो इसके लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रहीं हैं. बिहार से 7 ट्रेनों का परिचालन होगा.

शनिवार को NTPC परीक्षार्थियों के लिए बिहार से चलेंगी 7 जोड़ी ट्रेन
शनिवार को NTPC परीक्षार्थियों के लिए बिहार से चलेंगी 7 जोड़ी ट्रेन

पटना: रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) का द्वितीय चरण (सीबीटी-2) की परीक्षा 9-10 मई को होने जा रही है. एनटीपीसी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे सात मई से अलग-अलग तारीख में 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन संचालित करने वाली है. पूर्व मध्य रेलवे के PRO वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अलग-अलग शहरों में सेंटर होने से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल चलाई जा रहीं हैं. 4 जोड़ी ट्रेन पटना से होकर गुजरेंगी. जबकि बिहार से 7 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी. गाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है.

ये भी पढ़ें- प्रशासनिक सेवा हो या फिर वन डे Exam.. ये जुनून बनाता है Top.. पटना गंगा घाट पर प्रतियोगी परीक्षार्थियों की तैयारी का देखें नजारा

गाड़ी संख्या 03220/03219 दानापुर-दुर्ग-दानापुर :पटना-झाझा- आसनसोल-टाटा-बिलासपुर के रास्ते दानापुर और दुर्ग के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. गाड़ी संख्या 03220 दानापुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल दानापुर से सात मई को 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी. जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 03219 दुर्ग से नौ मई को 21.00 बजे खुलेगी.

गाड़ी संख्या 03282/03281 दानापुर-गुवाहाटी-दानापुर:पटना-बरौनी-कटिहार के रास्ते दानापुर और गुवाहाटी के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 03282 दानापुर-गुवाहाटी परीक्षा स्पेशल दानापुर से सात मई को 21.15 बजे खुलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03281 गुवाहाटी से 9 मई को 21.00 बजे खुलेगी.

गाड़ी संख्या 03205/03206 गया-हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल (पटना होकर) : गाड़ी संख्या 03205 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल गया से आठ मई को 06.30 बजे खुलकर पटना, झाझा रूकते हुए 20.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03206 हावड़ा से10 मई को 22.00 बजे खुलेगी.

गाड़ी संख्या 03215/03216 राजगीर-कानपुर सेंट्रल-राजगीर परीक्षा स्पेशल (पटना होकर) - पटना-डीडीयू-वाराणसी- रायबरेली-लखनऊ के रास्ते राजगीर और कानपुर सेंट्रल के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 03215 राजगीर-कानपुर सेंट्रल परीक्षा स्पेशल राजगीर से आठ मई को 07.00 बजे खुलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03216 कानपुर सेंट्रल से 10 मई को 19.20 बजे खुलेगी.

गाड़ी संख्या 05215/05216 समस्तीपुर-कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल : बरौनी-किउल-झाझा के रास्ते समस्तीपुर और कोलकाता के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 05215 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से आठ मई को 10.00 बजे खुलकर 21.05 बजे कोलकाता पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी संख्या 05216 कोलकाता से 10 मई को 23.00 बजे खुलेगी.

गाड़ी संख्या 03230/03229 गया-भुवनेश्वर-गया :गाड़ी संख्या 03230 गया-भुवनेश्वर परीक्षा स्पेशल गया से सात मई को 20.00 बजे खुल कर अगले दिन 14.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी.वापसी में 03229 नौ मई को 20.00 बजे खुलेगी. अगले दिन 15.30 बजे गया पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 05201/05202 बरौनी-मुरादाबाद-बरौनी :मुजफ्फरपुर -हाजीपुर-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते बरौनी और मुरादाबाद के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 05201 बरौनी-मुरादाबाद परीक्षा स्पेशल बरौनी से सात मई को 20.45 बजे खुलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05202 मुरादाबाद से 10 मई को 19.25 बजे खुलेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details