पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) बेलगाम हो गया है. प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले यात्री भी पटना एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव (Passenger Corona Positive At Airport) पाये जा रहे हैं. ऐसे में एहतियात बरतते हुए पटना एयरपोर्ट पर ट्रैफिक नियम में बदलाव (Traffic Rule Change at Patna Airport) किए गए हैं. जिसके तहत अब कोई भी निजी ऑटो पटना एयरपोर्ट के परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें -पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइंस की उड़ रही धज्जियां, जागरुकता का अभाव
यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसको लेकर पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इलेक्ट्रिक ऑटो की व्यवस्था की है. निजी ऑटो से आने वाले यात्रियों को पटना एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर इलेक्ट्रिक ऑटो से टर्मिनल बिल्डिंग तक जाएंगे. वैसे यह व्यवस्था पहले भी लागू थी लेकिन अब इस व्यवस्था को सख्ती से लागू किया गया है. साथ ही इलेक्ट्रिक ऑटो की संख्या बढ़ाकर 50 कर दी गई है. वहीं निजी वाहन को भी निश्चित समय तक ही एयरपोर्ट पर रहना है. ऐसी व्यवस्था की गई है.