बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डंपर की टक्कर से पानी भरे गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, ड्राइवर की मौत - masaurhi news

पटना जिले के मसौढ़ी के पितमास दरियापुर रोड पर ट्रैक्टर और डंपर के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर पानी भरे गड्ढे में गिर गया. हादसे में मौके पर ही ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई.

road accident
सड़क हादसा

By

Published : Mar 19, 2021, 3:06 PM IST

पटना (मसौढ़ी):मसौढ़ी के पितमास दरियापुर रोड पर ट्रैक्टर और ट्रक (डंपर) के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर पानी भरे गड्ढे में गिर गया.हादसेमें मौके पर ही ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर ट्रक के साथ भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें-पटना: मसौढ़ी में झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों के मंसूबों पर फिरा पानी, बाइक छोड़कर भागना पड़ा

गांव के लोगों ने पुलिस को दी खबर
गांव के लोगों ने गड्ढे में गिरे ट्रैक्टर और मृत ड्राइवर को देखा तो मसौढ़ी पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक संतोषी राम की पत्नी मनीषा देवी ने मसौढ़ी थाने में अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

मनीषा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति संतोषी राम ट्रैक्टर चलाते थे. वह मसौढ़ी के पितमास मोड़ से केवटा जा रहे थे. वह टिसखोरा के पास पहुंचे थे तभी उनके साथ हादसा हो गया. मृतक संतोषी राम पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के पटनपूरा गांव का रहने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details