पटना: कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में मार्च से बंद पड़े बिहार म्यूजियम को एक दिसंबर से खोल दिया गया है. म्यूजियम के खुलते ही पर्यटकों का आवागमन शुरू हो गया है. ऐसे में पर्यटकों को कोविड-19 का पूरी तरह से पालन करना पड़ रहा है. साथ ही साथ पर्यटक मास्क पहनकर ही म्यूजियम में प्रवेश कर रहे हैं.
बिहार म्यूजियम खुलते ही पर्यटकों के चेहरे पर दिखी रौनक, कोरोना गाइडलाइन का रख रहे पूरा ख्याल
बिहार म्यूजियम को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. इसके साथ ही भ्रमण के दौरान कोरोना को लेकर जारी नियमों का पालन करने की बात कही गई है.
म्यूजियम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
म्यूजियम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और एंट्री पॉइंट पर थर्मल स्क्रिनिंग की व्यवस्था की गई है. वहीं, म्यूजियम खुलते ही यहां लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. म्यूजियम घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि एक लंबे अरसे के बाद म्यूजियम खुल जाने के बाद घूमने में काफी आनंद आ रहा है. ऐसे में म्यूजियम प्रशासन की ओर से कोरोना के गाइडलाइन का सही तरीके से पालन भी कराया जा रहा है. पर्यटक म्यूजियम में घूमकर काफी खुश हैं.
म्यूजियम को खोलने का आदेश
बता दें कि राज्य में कई पर्यटक स्थल खुल चुके थे. लेकिन बिहार संग्रहालय पिछले आठ महीनों से बंद था. कला संस्कृति विभाग ने अपने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि बिहार के सभी संग्रहालय को लोगों के लिए खोल दिया जाए. संग्रहालय निदेशक दीपक आनंद ने आदेश जारी कर बिहार के सभी संग्रहालयों को आम लोगों के भ्रमण के लिए बुधवार से खोल दिया है. साथ यह भी निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जाए. मास्क, सेनीटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.