पटना: रूस के यूक्रेन पर आक्रमण तेज किए जाने के बाद वहां पढ़ाई करने गए बिहार के छात्र अब लगातार वापस लौट (Students Reached Bihar From Ukraine) रहे हैं. यूक्रेन में फंसे बिहार मूल के 53 छात्र-छात्राओं का जत्था बुधवार को अलग-अलग विमान से पटना हवाई अड्डा (Patna Airport) पहुंचा. बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इन छात्र-छात्राओं से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक बिहार के 174 छात्र यूक्रेन से वापस लाए गए हैं.
यह भी पढ़ें -यूक्रेन से लौटे छात्र ने कहा- पाकिस्तानी छात्र भी भारतीय तिरंगा लेकर बचा रहे अपनी जान
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और बिहार राज्य के संवेदनशील नेतृत्व और मजबूत इरादे की बदौलत यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं की वतन वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से दूरभाष पर बात कर भारत की चिंताओं से अवगत कराया था. भारतीय विदेश मंत्रालय यूक्रेन के अधिकारियों से लगातार संपर्क बना कर उन्हें वापस लाने की कार्रवाई कर रहा है. भारत के प्रधानमंत्री ने कई केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में बच्चों की सकुशल वतन वापसी के कार्य की मॉनिटरिंग के लिए भेजा है.
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि बिहार आ रहे इन सभी छात्र-छात्राओं के यात्रा का खर्च बिहार सरकार वहन कर रही है. सभी छात्रों के सकुशल वतन वापसी की इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी बिहार के छात्रों को वापस लाने की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे बच्चों की वतन वापसी की कार्रवाई भारत सरकार ने तेज की है. भारतीय वायु सेना के हवाई जहाजों को भी बच्चों की सकुशल वतन वापसी के कार्य में लगाया गया है.