पटना:ग्रामीण इलाकों में इन दिनों किसान बारिश से परेशान हैं. इस मूसलाधार बारिश से सबसे ज्यादा प्याज उगाने वाले किसान चिंता में हैं. बारिश से धनरूआ प्रखंड में हजारों हेक्टेयर में लगी प्याजकी फसल बर्बाद हो गई है. खेतों में पानी भर जाने से प्याज गल गए हैं.
ये भी पढ़ें-पहली बारिश में ही पानी-पानी राजधानी पर विपक्ष का हमला, कहा- बरसात तो बाकी है...
बारिश से प्याज की फसल बर्बाद
किसानों की मानें तो इस बार कर्ज लेकर खेती कर रहे हैं लेकिन बारिश से भारी क्षति हुई है. लगातार बारिश हो रही है और इससे प्याज की खेती को भारी नुकसान हो रहा है.
एक तरफ किसान जहां लॉकडाउन से परेशान हैं तो दूसरी तरफ कर्ज लेकर की गई प्याज की खेती ने उनकी चिंता को और बढ़ा दिया है. धनरुआ प्रखंड के रमजानी चक गांव में तकरीबन 80 किसान प्याज की खेती प्रत्येक वर्ष करते हैं. पूरे प्रखंड मे तकरीबन हजारों एकड़ में प्याज की खेती होती है.
ये भी पढ़ें-पटना में भारी बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल, मरीजों को हो रही परेशानी
सरकार से मुआवजे की मांग
धनरूआ प्रखंड के रमजानीचक के किसानों ने इस नुकसान के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है. प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार को पूरे धनरूआ प्रखंड में किसानों को चिन्हित कर उचित मुआवजा दिया जाये.