बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले चिराग पासवान- 'नीतीश जी हमें हमारा पुराना बिहार लौटा दीजिए, देखें अबतक की बड़ी खबरें - ईटीवी भारत न्यूज

बेगूसराय गोली कांड को लेकर चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमें हमारा पुराना बिहार लौटा दीजिए, नहीं चाहिए ऐसा जनता राज. आगे पढ़ें पूरी खबर..

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

By

Published : Sep 15, 2022, 5:01 PM IST

1. बोले चिराग पासवान- 'नीतीश जी हमें हमारा पुराना बिहार लौटा दीजिए, नहीं चाहिए ऐसा जनता राज'
बेगूसराय में हुए गोलीकांड को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. बीजेपी के नेता नीतीश सरकार पर वार कर जंगलराज रिटर्न्स की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान (LJPR Chief Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है. चिराग ने कहा है कि नीतीश जीस बिहारियों की जान से क्यों खेल रहे है आप?

2. 4 थाना क्षेत्र..30 KM का सफर..बछवाड़ा से चकिया तक.. जो मिला उसे ठोक दिया
बिहार के बेगूसराय में दो बाइक पर चार साइको किलर ने सवार होकर बछवाड़ा से लेकर चकिया तक खूनी खेल खेला. इस दौरान लगभग 30 किलोमीटर के सफर में चार थाना क्षेत्र पड़े, फिर भी चलती बाइक से साइको किलर अंधाधुंध फायरिंग करते रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. कैसे और कहां कहां इनलोगों ने दहशतगर्दी फैलाई पढ़ें पूरी कहानी

3. जाति पर जो बयान दिया था, वो सूचना पर आधारित था : नीतीश कुमार
बेगूसराय (Psycho killer in Begusarai) में मंगलवार को साइको किलर ने 11 लोगों को गोली मार दिया था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 10 लोगों का इलाज जारी है. इस घटना के बाद से बिहार में सियासत तेज हो गई है. विपक्ष की ओर से लगातार हो रहे हमले को लेकर सीएम ने विरोधियों के खिलाफ जमकर बोले. पढ़ें पूरी खबर.

4. मोतिहारी में गैस एजेंसी के मैनेजर से पांच लाख की लूट
बिहार के मोतिहारी ( Motihari Crime News) में अपराधी लगातार एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बंजरिया थाना क्षेत्र में एक गैस एजेंसी मैनेजर से लाखों की लूट की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

5. सीतामढ़ी : पुलिस की वर्दी में आए, फिर डकैती कर 10 लाख लेकर हुए चंपत
सीतामढ़ी में पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. शहर से सटे रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर वार्ड नंबर एक में बीती रात पुलिस की वर्दी में आए अज्ञात बदमाशों एक घर में घुसकर हथियार के बल पर करीब 10 लाख की संपत्ति लूटकर फरार हो गये. इस दौरान बदमाशों ने घर के कागजात भी लूट लिए.

6. जन वितरण प्रणाली के डीलर उपभोक्ताओं को 10 किलो कम दे रहे हैं अनाज, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सीतामढ़ी में जन वितरण केंद्र (Public Distribution Center in Sitamarhi) पर राशन कम देने का मामला बड़े जोरों पर चल रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसकी शिकायत पर जांच भी जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

7. सीतामढ़ी जेल में छापा, छापेमारी में एंड्रॉयड मोबाइल मिलने से हुई कुख्यात सर्वेश की पिटाई
बिहार के सीतामढ़ी जेल में डीएम और एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया है. मोबाइल के मिलने के बाद जेल प्रसाशन ने कुख्यात अपराधी सर्वेश दास की जमकर पीटाई की है. जिसका फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...


8. पटना में STET अभ्यर्थियों का हंगामा : सचिवालय को घेराव, बहाली की कर रहे मांग
एसटीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों ने वर्ष 2019 में STET पात्रता परीक्षा पास किया था उनका नियोजन अभी तक नहीं हुआ वो नियोजन की लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही. जिसके बाद आज एक बार फिर अभ्यर्थियों ने सचिवालय का घेराव कर नियोजन की मांग कर रहे है. पढ़ें

9. बेटे की शादी के दो महीने बाद सगी बहू से ससुर ने किया दुष्कर्म, जेठानी का भी हाथ
बिहार के बेतिया में रिश्तों को शर्मशार करने की घटना सामने आई है. एक ससुर ने अपनी ही सगी बहू को अपनी हवस (Father in law Molested daughter in law) का शिकार बनाया है. महिला की दो महीने पहले शादी हुई थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

10. जांच के लिए बेगूसराय पहुंची FSL टीम, घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी
बिहार के बेगूसराय में हुई गोलीबारी की घटना की जांच के लिए आज एफएसएल की टीम बेगूसराय पहुंची (FSL Team Reached Begusarai) गई है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है. इस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी से मिले फुटेज का भी अध्ययन किया जा रहा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details