बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फारबिसगंज में टैंकर पलटा, बाल्टी-बोतल लेकर डीजल लूटने पहुंच गई भीड़, देखें अबतक की बड़ी खबरें - सीएम नीतीश कुमार

फारबिसगंज में डीजल से भरा टैंकर पलट (Diesel tanker overturned in Forbesganj) गया. रविवार तड़के हुए इस हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गये और वे लोग बाल्टी, बोतल, गैलन लेकर पेट्रालियम पदार्थ भरकर ले जाने लगे. टॉप टेन में खबरें और भी हैं..

पटना लेटेस्ट न्यूज
top ten news of bihar

By

Published : May 1, 2022, 11:01 AM IST

1. फारबिसगंज में टैंकर पलटा, बाल्टी-बोतल लेकर डीजल लूटने पहुंच गई भीड़
फारबिसगंज में डीजल से भरा टैंकर पलट (Diesel tanker overturned in Forbesganj) गया. रविवार तड़के हुए इस हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गये और वे लोग बाल्टी, बोतल, गैलन लेकर पेट्रालियम पदार्थ भरकर ले जाने लगे.

2. रोहतास में 3 बच्चों की मां को खंभे से बांधकर शक्की पति ने बेरहमी से पीटा, ससुर समेत 5 गिरफ्तार
रोहतास में प्रेम प्रसंग का आरोप लगाते हुए एक महिला की उसके ससुराल वालों ने पोल से बांधकर पिटाई (Woman beaten up in Rohtas) की. पीड़िता तीन बच्चों की मां है. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

3. CM नीतीश की सुरक्षा में फिर सेंध! कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर 2 पिस्टल के साथ संदिग्ध गिरफ्तार
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सुरक्षा में एक बार फिर कोताही देखने को मिली. शनिवार को पूर्णिया में देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करने पंहुचे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से एक किलोमीटर दूर एक व्यक्ति को 2 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

4. Muzaffarpur Shelter Home Case: बढ़ी ब्रजेश ठाकुर की मुश्किलें, एक और मामले में चार्जशीट दाखिल
बालिका गृह कांड में तिहाड़ जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर (Brajesh Thakur in Muzaffarpur Shelter Home Case) पर पुलिस ने स्वाधार गृह कांड में चार्जशीट दाखिल की है. इसमें स्वाधार गृह में आवासित 11 महिलाएं और चार बच्चों को गायब करने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर.

5. Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें बिहार में तेल की कीमत
बिहार में पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) नई ऊंचाई पर पहुंच गई है. 1 मई को प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 01 पैसे की वृद्धि हुई है वहीं डीजल की कीमत में आज कोई वृद्धि नहीं हुई है. कुछ जिलों में कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है, तो वहीं कई जिलों में मामूली राहत भी मिली है. यात्रा पर घर से निकलने से पहले जरूर जान लें, अपने शहर में तेल की कीमत क्या है.

6. सहरसा में खाद बीज दवा कंपनी के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या
सहरसा में पटेल मैदान के पास युवक को गोली मारी गई. गोली लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत युवक खाद बीज कंपनी का सेल्समैन था. उसकी जेब में मिले पर्चे से उसकी पहचान की जा सकी. पढ़ें पूरी खबर...

7. मोतिहारी में महिला चिकित्सक के क्लीनिक में चली गोली, शूटर को लोगों ने दबोचा
पूर्वी चंपारण में फायरिंग (Firing In East Champaran) की घटना हुई है. बंजरिया थाना क्षेत्र में महिला चिकित्सक के क्लीनिक में उनकी हत्या करने आए बदमाश के गोली से डॉक्टर का ड्राइवर जख्मी हो गया. इस घटना के बाद क्लीनिक के स्टाफ और मरीज के परिजनों ने मिलकर बदमाश को पकड़ लिया. फिर क्या था. लोगों ने बदमाशों की जमकर धुनाई कर दी. बाद में बदमाशों को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

8. रोहतास में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर
रोहतास में फायरिंग (Firing In Rohtas) की घटना हुई है. अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल (Criminals Shot Young Man In Rohtas) कर दिया. युवक को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया. युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

9. VIDEO: अनोखे अंदाज में बच्चों को लू से बचने का तरीका बता रहें हैं मास्टर साहब
बिहार के समस्तीपुर में ऐसे ही एक शिक्षक हैं बैजनाथ रजक. जो अपने पढ़ाने के तौर-तरीकों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर (Baidyanath Rajak unique way of teaching) रहे हैं. भीषण गर्मी के मौजूदा दौर में बच्चे लू से कैसे बचे इसके लिए उन्होंने गाने के जरिए अपनी बात रखने का ये तरीका निकाला है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से वायरल है. देखें वीडियो..

10. अररिया: शाहनवाज हुसैन ने निर्माणाधीन फैक्ट्री का लिया जायजा, बोले- 'फैक्ट्री शुरू होने से किसानों को मिलेगा लाभ'
अररिया में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने फारबिसगंज स्थित निर्माणाधीन फैक्ट्री का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस फैक्ट्री की शुरुआत होगी. फैक्ट्री के पहले चरण का उद्घाटन 25 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिवस पर किया जाना तय हुआ है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details