बिहार उपचुनाव की दोनों सीटों पर जेडीयू का कब्जा बरकरार, तारापुर में RJD ने दी थी कड़ी टक्कर
आज बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव (By-elections) में कुशेश्वरस्थान से JDU प्रत्याशी की जीत हो चुकी है. जदयू प्रत्याशी ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी उम्मीदवार को 12698 मतों से हराया. तारापुर विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने 3821 मतों से RJD प्रत्याशी अरुण कुमार साह को पराजित किया है.
कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में JDU की जीत पर CM नीतीश ने जनता को दी बधाई
कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में जेडीयू प्रत्याशी की जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता काे बधाई दी और धन्यवाद किया है.
कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जीत से जदयू कार्यालय में जश्न का माहौल, लगातार हो रही है आतिशबाजी
तारापुर और कुशेश्वरस्थान में जीत के बाद जदयू कार्यकर्ताओं में दोगुना उत्साह का माहौल है. कार्यकर्ता लगातार आतिशबाजी कर रहे हैं. नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं.
उपचुनाव में RJD की हार पर तेज प्रताप का दर्द- 'बिना कृष्ण के अर्जुन कभी कोई युद्ध नहीं जीत सकता'
कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव में आरजेडी की हार के बाद तेज प्रताप यादव ने एक फोटो सोशल मीडिया पर डाला है. इस फोटो पर लिखा है कि बिना कृष्ण के अर्जुन कभी कोई युद्ध नहीं जीत सकता. उनका स्पष्ट इशारा अपने छोटे भाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर था.
बोले पारस- 'चिराग दें जवाब, उपचुनाव में उनकी पार्टी का प्रदर्शन इतना खराब क्यों रहा'
हमारा 95 प्रतिशत वोट बैंक एनडीए गठबंधन को ट्रांसफर हुआ है. चिराग पासवान (Chirag Paswan) से पूछना चाहिए कि उनकी पार्टी का प्रदर्शन इतना खराब क्यों हुआ है. यह कहना है राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस का. उन्होंने कुशेश्वरस्थान में जदयू की जीत पर जनता को बधाई और धन्यवाद दिया है. पढ़िए पूरी खबर..