बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - bihar news

लालू के सत्ता में आने के बाद से कांग्रेस (Congress) लगातार कमजोर होती गई, लेकिन अब फिर से पार्टी फ्रंट फुट पर लड़ने की तैयारी कर रही है. इसलिए कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को ज्वाइन कराया गया है. माना जाता है कि कन्हैया के कारण मुस्लिम वोट बैंक का बड़ा तबका और सवर्ण का भी एक हिस्सा 'हाथ' के साथ आ सकता है. हालांकि जानकार कहते हैं कि जब तक पार्टी आरजेडी (RJD) के गोद में रहेगी, तबतक कुछ नहीं होने वाला है. चाहे कन्हैया जैसा बड़ा फेस ही क्यों ना पार्टी में आ जाएं.

TOP 10 @9 PM
TOP 10 @9 PM

By

Published : Sep 30, 2021, 9:09 PM IST

जनाधार खो चुकी कांग्रेस चाहती है बिहार में विस्तार, लेकिन RJD के साथ रहते कन्हैया कैसे लगाएंगे बेड़ा पार?
लालू के सत्ता में आने के बाद से कांग्रेस (Congress) लगातार कमजोर होती गई, लेकिन अब फिर से पार्टी फ्रंट फुट पर लड़ने की तैयारी कर रही है. इसलिए कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को ज्वाइन कराया गया है. माना जाता है कि कन्हैया के कारण मुस्लिम वोट बैंक का बड़ा तबका और सवर्ण का भी एक हिस्सा 'हाथ' के साथ आ सकता है. हालांकि जानकार कहते हैं कि जब तक पार्टी आरजेडी (RJD) के गोद में रहेगी, तबतक कुछ नहीं होने वाला है. चाहे कन्हैया जैसा बड़ा फेस ही क्यों ना पार्टी में आ जाएं.

अटकलों पर विराम: बोले अखिलेश- बिहार कांग्रेस में नहीं होगा बदलाव, मदन मोहन झा बने रहेंगे अध्यक्ष
कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने कहा कि मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ही फिलहाल बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे जो जानकारी है, उसके अनुसार संगठन में बदलाव अगर होना भी होगा तो नए साल में होगा. इसके साथ ही उन्होंने खुद को इस रेस से अलग बताया.

तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी को बताया 'मुंगेरीलाल', पूर्व CM मांझी को भी दी ये नसीहत
जमुई में एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के सपने देखने में माहिर हैं. वहीं उन्होंने कांग्रेस और कन्हैया कुमार को लेकर भी निशान साधा.

तेजस्वी यादव के पत्र के जवाब में JDU का ओपन लेटर, पूछे ये सवाल
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से बाढ़, सुखाड़ और नदियों को जोड़ने की योजना को लेकर मुख्यमंत्री को 2 दिन पहले पत्र जारी किया गया था. अब इस पत्र के जवाब में जेडीयू ने ओपेन लेटर लिखा है.

बंद हो रहे हैं बिहार के 15 जिलों के दूरदर्शन केंद्र, जानें वजह
बिहार के सहरसा जिला स्थित दूरदर्शन केंद्र 31 अक्टूबर से बंद हो जाएगा और धीरे-धीरे इस साल के अंत तक तमाम जिलों के दूरदर्शन रिले केंद्र को बंद कर दिया जाएगा. वहीं, 31 दिसंबर तक बिहार के 15 जिलों में स्थित केंद्रों सहित देश के सभी प्रसार भारती के दूरदर्शन केंद्रों को भी बंद कर दिया जाएगा.

भागलपुर में दिनदहाड़े 29 लाख की लूट, नकाबपोश अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
बिहार के भागलपुर ( Bhagalpur ) से इस वक्त एक बड़ी खबर मिल रही है. यहां पर अपराधियों ने लूट ( Loot In Bihar ) की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, सुल्तानगंज स्थित सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ( Central Co-Operative Bank ) की शाखा में घुसकर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने 29 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए.

जमुई में दर्दनाक सड़क हादसा... स्कॉर्पियो सवार 3 की मौत
बिहार के जमुई में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में एक शख्स घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

₹2000 दो, कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लो... राजधानी में सामने आया फर्जीवाड़ा
2 हजार रुपए लेकर कोरोना की फर्जी आरटीपीसीआर (RTPCR) निगेटिव रिपोर्ट बनाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पटना प्रशासन ने फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले लैब के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.

बच्चों की तरह 'पितृदंड' का ख्याल रखते हैं पिंडदानी, पूर्वजों के लिए ट्रेनों और बसों में रिजर्व होती है सीट
बिहार के गया जी, लोग पिंड दान करने के लिए पहुंचते हैं. मान्यता है कि पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दौरान पितृदण्ड का भी विशेष महत्व होता है. पितृदंड का पिंडदानी बच्चों की तरह ख्याल रखते हैं और माता-पिता की तरह पूजते हैं. घर से निकलने से लेकर गया जी पहुंचने तक इसका खास ध्यान रखा जाता है. पितृदंड के लिए ट्रेनों और बसों में टिकट तक बुक की जाती है.

महापर्व छठ को लेकर दिल्ली सरकार के फैसले पर बिहार में घमासान, सब पूछ रहे- इसमें दिक्कत क्या है?
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा छठ महापर्व को लेकर सुनाए गए फैसले पर बिहार के नेता सवाल उठा रहे हैं. भाजपा, राजद और लोजपा के नेता ने कहा कि दिल्ली में लाखों बिहारी रहते हैं और इस फैसले के जरिए उनकी आस्था पर चोट पहुंचाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details