जनाधार खो चुकी कांग्रेस चाहती है बिहार में विस्तार, लेकिन RJD के साथ रहते कन्हैया कैसे लगाएंगे बेड़ा पार?
लालू के सत्ता में आने के बाद से कांग्रेस (Congress) लगातार कमजोर होती गई, लेकिन अब फिर से पार्टी फ्रंट फुट पर लड़ने की तैयारी कर रही है. इसलिए कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को ज्वाइन कराया गया है. माना जाता है कि कन्हैया के कारण मुस्लिम वोट बैंक का बड़ा तबका और सवर्ण का भी एक हिस्सा 'हाथ' के साथ आ सकता है. हालांकि जानकार कहते हैं कि जब तक पार्टी आरजेडी (RJD) के गोद में रहेगी, तबतक कुछ नहीं होने वाला है. चाहे कन्हैया जैसा बड़ा फेस ही क्यों ना पार्टी में आ जाएं.
अटकलों पर विराम: बोले अखिलेश- बिहार कांग्रेस में नहीं होगा बदलाव, मदन मोहन झा बने रहेंगे अध्यक्ष
कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने कहा कि मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ही फिलहाल बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे जो जानकारी है, उसके अनुसार संगठन में बदलाव अगर होना भी होगा तो नए साल में होगा. इसके साथ ही उन्होंने खुद को इस रेस से अलग बताया.
तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी को बताया 'मुंगेरीलाल', पूर्व CM मांझी को भी दी ये नसीहत
जमुई में एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के सपने देखने में माहिर हैं. वहीं उन्होंने कांग्रेस और कन्हैया कुमार को लेकर भी निशान साधा.
तेजस्वी यादव के पत्र के जवाब में JDU का ओपन लेटर, पूछे ये सवाल
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से बाढ़, सुखाड़ और नदियों को जोड़ने की योजना को लेकर मुख्यमंत्री को 2 दिन पहले पत्र जारी किया गया था. अब इस पत्र के जवाब में जेडीयू ने ओपेन लेटर लिखा है.
बंद हो रहे हैं बिहार के 15 जिलों के दूरदर्शन केंद्र, जानें वजह
बिहार के सहरसा जिला स्थित दूरदर्शन केंद्र 31 अक्टूबर से बंद हो जाएगा और धीरे-धीरे इस साल के अंत तक तमाम जिलों के दूरदर्शन रिले केंद्र को बंद कर दिया जाएगा. वहीं, 31 दिसंबर तक बिहार के 15 जिलों में स्थित केंद्रों सहित देश के सभी प्रसार भारती के दूरदर्शन केंद्रों को भी बंद कर दिया जाएगा.