पंचायत चुनाव दूसरा चरण: छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान खत्म, 55.02% हुई वोटिंग
बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान खत्म हुआ. इस चरण में 76,289 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. वहीं वोटिंग को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने पुख्ता बंदोबस्त किये थे.
VIDEO: दारोगा ने 110 साल की बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर दिलाया वोट
बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड में 110 साल की बुजुर्ग महिला को दारोगा ने गोद में उठाकर मतदान कराया.
कन्हैया के 'हाथ' थामने से तेजस्वी की राह हुई और आसान! बिहार में होगी अब 'युवा की राजनीति'
बिहार की राजनीति में पुराने और नए चेहरों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. कन्हैया कुमार के कांग्रेस में जाने से राजद नेता तेजस्वी यादव का कद और बढ़ने के पूरे आसार बन गए हैं. बिहार की सियासत में सभी राजनीतिक दल अपनी नई पीढ़ी को तवज्जो देते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बदलाव से नीतीश कुमार दूर हैं.
सुशील मोदी ने जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले को बताया सही, कहा- राज्य सरकार चाहे तो अपने स्तर से करा ले
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि आरजेडी (RJD) के लोग कहते हैं कि जातीय जनगणना (Caste Census) के लिए सिर्फ एक कॉलम ही तो जोड़ना है, तो मैं कहना चाहता हूं कि ऐसा कर देने से नहीं हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार डिजिटल तरीके से जनगणना होनी है, ऐसे में साथ-साथ जातीय जनगणना संभव नहीं है.
बिहार कांग्रेस प्रभारी बोले- केंद्र के भरोसे ना रहें नीतीश, बिहार में खुद कराएं जातीय जनगणना
बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ा बयान देना चाहिए. उन्होंने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) को खुद जातीय जनगणना कराना चाहिए.