बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10@9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - TOP 10@9 PM

सोमवार से बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू हो रहा है. सत्र काफी हंगामेदार रहने की संभावना है. 5 दिनों के इस सत्र में कई राजकीय विधेयक (State Bill) पेश होने हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

TOP 10@9 PM
TOP 10@9 PM

By

Published : Jul 25, 2021, 9:34 PM IST

  1. सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र में लाए जाएंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक, इस प्रारूप में चलेगी कार्यवाही
    सोमवार से बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू हो रहा है. सत्र काफी हंगामेदार रहने की संभावना है. 5 दिनों के इस सत्र में कई राजकीय विधेयक (State Bill) पेश होने हैं. पढ़ें रिपोर्ट..
  2. राबड़ी आवास पर महागठबंधन का महामंथन, सदन में सरकार को घेरने की बनी रणनीति
    सोमवार से शुरू हो रहे विधानमंडल के मॉनसून सत्र को लेकर राबड़ी आवास पर एक बैठक आयोजित की गई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेता इस बैठक में शामिल हुए. इस रिपोर्ट में पढ़ें सदन में सरकार को घेरने के लिए किन बिंदुओं पर चर्चा हुई.
  3. CM नीतीश के इशारे पर हुई थी विधायकों की पिटाई, मुख्यमंत्री को देना चाहिए जवाब: तेज प्रताप यादव
    राजद नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर विपक्ष के विधायकों को पीटा गया. इस मामले में नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए. हमारे पास वीडियो हैं. सदन चलेगा तो मैं वीडियो सामने लाऊंगा.
  4. 25 विधायक हुए शिकार, सिर्फ 2 पुलिसकर्मी जिम्मेदार? जहन में अब भी ताजा हैं वो खौफनाक तस्वीरें
    बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का मानसून सत्र (Monsoon Session) सोमवार से शुरू हो रहा है. लेकिन, 23 मार्च का वो काला दिन आज भी सभी के जहन में ताजा है. जिस दिन राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सवालों से घिरी बिहार पुलिस 25 विधायकों पर भारी पड़ गई थी. पढ़ें रिपोर्ट..
  5. कार्यक्रम करने पहुंचे नीतीश के मंत्री को योगी की पुलिस ने वाराणसी में रोका, फिर विमान से भेज दिया कोलकाता
    वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी को यूपी प्रशासन ने एयरपोर्ट से बाहर तक नहीं निकलने दिया. इतना ही वहीं दिल्ली की फ्लाइट नहीं होने के कारण विमान से उन्हें कोलकाता भेज दिया गया. एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहनी वाराणसी पहुंचे थे.
  6. 'उड़नखटोले' से ही राजगीर के विकास कार्यों का जायजा लेकर पटना लौटे CM नीतीश
    सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) राजगीर में जू सफारी (Rajgir Zoo Safari) समेत विकास कार्यों का निरीक्षण कर पटना लौट चुके हैं. इसका निर्माण 17 जनवरी 2017 से हो रहा है और अब ये बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. अब जल्द ही लोग जू सफारी का आनंद उठा सकेंगे.
  7. जातीय जनगणना पर CM नीतीश के ट्वीट से मुश्किल में BJP, बोले रामकृपाल- 'हम सरकार के प्रवक्ता नहीं'
    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर जातीय जनगणना की वकालत की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर पुनर्विचार करना चाहिए. ऐसे में अब नीतीश कुमार ने बीजेपी की मुश्किल बढ़ा दी हैं. इस मुद्दे भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है.
  8. VIDEO: कट्टा लेकर निकले थे बकरा चुराने, लोगों ने सिर मूंडकर माथे पर लिखा 420
    सुपौल में बकरे की चोरी करते रंगे हाथ कट्टे के साथ धराए युवक सहित दो अन्य लोगों को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. फिर उनके आधे सिर मूंडने के बाद मुंह पर कालिख पोतकर पूरा गांव घूमाया. इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
  9. तीन साल के बेटे को जहर खिलाकर खुद भी मर गई मां, पारिवारिक कलह से थी परेशान
    बिहार के खगड़िया (Khagaria) जिले में एक महिला ने पहले अपने 3 साल के बेटे को जहर खिलाया और इसके बाद खुद भी जहर खा लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. मामला चौथम थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव का है.
  10. खाट स्ट्रेचर... नाव एंबुलेंस, बिहार के दरभंगा में मरीजों को ऐसे पहुंचाया जा रहा अस्पताल
    दरभंगा के कुशेश्वरस्थान प्रखंड के लोग हर साल बाढ़ का दंश झेलने को विवश हैं. लाखों की आबादी हर साल इससे प्रभावित होती है. वहीं हजारों परिवार विस्थापित होकर सड़क के किनारे रहने को मजबूर होते हैं. कमला, कोसी और अधवारा समूह की नदियों में बाढ़ आ जाने से कुशेश्वरस्थान प्रखंड के कई गांव बाढ़ के पानी ( Flood Water ) से घिरे रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details