बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - पटना न्यूज लाइव

बिहार के बेतिया में संदिग्ध परिस्थितियों में आठ लोगों की मौत होने के बाद जिला प्रशासन अब हरकत में आ गया है. डीएम कुंदन कुमार ने बयान जारी करते हुए 6 लोगों की संदिग्ध मौत होने की पुष्टि की है. बयान में कहा गया है कि दो लोगों की बीमारी से मौत हुई है. वहीं इलाजरत एक व्यक्ति में शराब पीने की पुष्टि हुई है. टॉप टेन न्यूज में खबरें और भी हैं...

TOP 10 @5 PM
TOP 10 @5 PM

By

Published : Jul 16, 2021, 5:10 PM IST

ये रही बिहार की बड़ी खबरें-

हर साल बाढ़ की त्रासदी झेलने को मजबूर है बिहार, तटबंध भी नहीं बचा पाती तबाही
बिहार में हर साल तटबंधों की लंबाई बढ़ाई जा रही है. तमाम तरह के सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन बाढ़ का तांडव खत्म नहीं हो रहा है. हर साल डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों में बाढ़ आती है. हजारों करोड़ रुपए की क्षति होती है. हर साल बिहार में बाढ़ से निपटने के उपाय भी किए जाते हैं. सारी तैयारियों के बावजूद लोगों की परेशानी जस-की-तस बनी रहती है.

पंचायत चुनाव के बाद ही भरे जाएंगे 24 विधान पार्षदों के सीट- अवधेश नारायण सिंह
26 जुलाई से बिहार विधान मंडल (Bihar Legislature) की कार्यवाही शुरू हो रही है. मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू होने से पहले बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में स्थानीय निकाय से चुनकर आने वाले 24 विधान पार्षदों की सीटें खाली हो गयी. पढ़ें पूरी खबर

बेतिया में 8 संदिग्ध मौत: DM बोले- 2 लोग बीमारी से मरे, 6 अब भी संदिग्ध, एक बीमार ने पी है शराब
बिहार के बेतिया में आठ लोगों की संदिग्ध मौत होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिले के डीएम ने बताया कि इनमें से 2 लोगों की बीमारी के कारण मौत हो गई है. वहीं एक बीमार व्यक्ति में शराब की पुष्टि होने के बाद गांव में मेडिकल टीम को तैनात किया गया है.

स्पीकर विजय सिन्हा का बयान- '90% सदस्य ले चुके हैं कोरोना का टीका, बाकी भी जल्द लगवा लें'
बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने सभी सदस्यों के टीकाकरण को लेकर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब तक 90 प्रतिशत सदस्य वैक्सीन ले चुके हैं. इससे पहले उन्होंने सभी 243 विधायकों से अपील की थी कि वे मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले कोरोना का टीका ले लें. तभी सत्र में शामिल होकर अपने आप सुरक्षित महसूस कर पाएंगे.

आशीर्वाद यात्रा के दौरान नवगछिया में बोले चिराग- गठबंधन का फैसला चुनाव के समय, अभी संगठन पर काम
आज से चिराग पासवान ने आशीर्वाद यात्रा पार्ट-2 की शुरुआत कर दी है. इस दौरान उन्होंने भागलपुर (Bhagalpur) के नवगछिया में अपने समर्थकों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि अभी आगे संगठन की मजबूती पर भी ध्यान देना है.

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी. अभी इस रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन अधिकतम 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से किया जा रहा है. मिशन रफ्तार के तहत इस रूट को अपग्रेड किया जा रहा है. भारतीय रेल की इस परियोजना के पूरा होने के बाद दिल्ली से हावड़ा की दूरी मात्र 12 घंटे में तय की जा सकेगी.

सुशांत मौत मामला: निचली अदालत के फैसले को पटना हाईकोर्ट में दी गई चुनौती
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में निचली अदालत के फैसले को वरीय अधिवक्ता सुधीर ओझा ने पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी है. इस मामले में उन्होंने अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) समेत 8 फिल्मी हस्तियों के अलावा बिहार सरकार (Bihar Government) और सीबीआई (CBI) को भी पार्टी बनाया गया है.

पहले प्रेमी ने किया रेप, फिर दोस्त के साथ गैंगरेप, उसके बाद 7 लोगों ने किया दुष्कर्म
बिहार के बक्सर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां पर एक लड़की को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर कई लोगों ने दुष्कर्म किया. चौंकाने वाली बात ये है कि इस घटना में उसका प्रेमी भी शामिल रहा.

Muzaffarpur: पिकअप वैन के नीचे दबने से सैप जवान की मौत, पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
बिहार के मुजफ्फरपुर के गश्ती के दौरान एक पिकअप वैन के दबने से एक सैप जवान की मौत हो गई. वहीं हादसे में तीन लोग घायल हो गये हैं. मृत जवान को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

सावधान! आपदा विभाग ने भारी वज्रपात को लेकर 5 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
आपदा प्रबंधन विभाग भारी वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. लोगों को घर में ही रहने की चेतावनी दी गयी है. 5 जिलों के लिए यह तात्कालिक अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग ने भी पहले येलो अलर्ट जारी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details