बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - top ten news of bihar

पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज 'महारानी' को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के जोड़कर देखा जा रहा है. राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री बनने की कहानी से प्रेरित बताकर कई लोग उपहास भी उड़ा रहे हैं. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी मां यानि राबड़ी देवी के साथ एक फोटो शेयर करके 'बुद्धिजीवी' शब्द पर खूब वार किया है.

TOP 10 @11 AM
TOP 10 @11 AM

By

Published : May 31, 2021, 11:03 AM IST

Updated : May 31, 2021, 11:32 AM IST

ये रही बिहार की बड़ी खबरें-

  1. बिहार में ब्लैक फंगस के 22 नए मामले, एक की हुई मौत, कुल मरीजों की संख्या 232
    कोरोना संक्रमण के साथ ही ब्लैक फंगस के मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. पटना में ब्लैक फंगस के 22 नये मरीज मिले हैं. इससे पीड़ित एक मरीज की मौत भी हो गयी.
  2. मैं जिंदा हूं: स्वास्थ्य विभाग ने युवक को किया था मृत घोषित, अब जिंदा होने की जद्दोजहद में जुटा
    शेखपुरा के सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक युवक वहां खुद को जिन्दा साबित करने पहुंचा. यह देखकर वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मियों के हाथ-पांव फूल गये.
  3. बिहार में 'महारानी' पर हंगामा... राबड़ी देवी का क्या है इससे कनेक्शन, जो भड़क उठी बेटी रोहिणी आचार्य
    वेब सीरीज 'महारानी' को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री बनने की कहानी से जोड़कर देखे जाने के बाद कुछ लोग अनपढ़ महिला कहकर उपहास कर रहे हैं. लालू की बेटी रोहिणी ने उन बुद्धिजीवियों को राक्षस बताया है.
  4. बढ़ेगा Lockdown या Unlock होगा बिहार? सीएम नीतीश आज ले सकते हैं फैसला
    बिहार में एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है. उम्मीद है कि करीब एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई जा सकती है. कोरोना के मामलों में कमी के बावजूद सूबे की सरकार रिस्क लेने के मूड में नहीं है.
  5. तूफान ने बनाया रास्ता... इस बार 'रिकॉर्डतोड़' होगी बारिश, जानें बिहार कब पहुंच रहा मानसून
    बिहार में तूफान 'यास' का प्रभाव खत्म हो गया है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में लगातार बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इधर मौसम विभाग के अनुसार, मानसून को पूर्णिया के रास्ते बिहार में 12-13 जून को पहुंचने के आसार हैं.
  6. रविशंकर प्रसाद ने मंगल पांडे से की मुलाकात, ब्लैक फंगस व कोरोना के हालात की ली जानकारी
    केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मुलाकात कर ब्लैक फंगस व कोरोना के ताजा हालात पर चर्चा की. इस दौरान मंगल पांडे ने केंद्र सरकार से ब्लैक फंगस की दवा की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की.
  7. खगड़िया: मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री का अपहरण, परिजनों ने कहा- जीत के बाद कई दुश्मन बने
    जिले के मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री अशोक सहनी का रविवार की देर शाम अपहरण हो गया. इसकी सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस सहनी की बरामदगी की कार्रवाई में जुट गई है.
  8. पटना में कोरोना से रविवार को 11 मौतें, मरने वालों में 1 ब्लैक फंगस संक्रमित भी शामिल
    बिहार में कम होते संक्रमण दर के बीच पटना के विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कोरोना से रविवार को 11 मरीजों की मौत कोरोना के कारण हुई. इस बीच ब्लैक फंगस के भी मामले बढ़ रहे हैं.
  9. विश्व तंबाकू दिवस: फेफड़े को कमजोर कर रहा तंबाकू, कोरोना को भी दे रहा दावत
    तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता लाने के लिए प्रतिवर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष का थीम 'छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध' है. तंबाकू की लत सभी मादक द्रव्यों में सबसे अधिक प्रचलित और घातक है.
  10. गंगा में फिर दिखने लगी लाशें, कटाव के कारण रेत में दफन डेडबॉडी फिर बहने लगी
    उन्नाव (Unnao) में कटान के चलते गंगा (Ganga) की रेती में दफन किए गए शव (Dead body) अब नदी में उतराने लगे हैं. ग्रामीणों की मानें तो अब तक 50 से ज्यादा शव बह चुके हैं. वहीं अधिकारी इस बात से इनकार कर रहे हैं.
Last Updated : May 31, 2021, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details