1. Bihar Corona Update: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे मिले 13,374 नए संक्रमित, 98,747 एक्टिव केस
बिहार मे बुधवार शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 13374 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 98,747 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,33, 74 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,62,37,749 सैम्पलों की जांच हुई है.
2. बिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
बिहार में कोरोना संकट के बीच एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. जिसमें सख्ती बढ़ाने का निर्णय लिया गया. शाम 6 बजे से सुबह के 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही दुकानें खोलने के समय में भी बदलाव कर दिया गया है.
3. बिहार : 1 मई से तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने की संभावना नहीं
एक मई से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. 28 अप्रैल से ही लोगों ने पंजीकरण शुरू कर दिया, हालांकि इसमें समस्या आ रही है. टीके का डोज सही समय पर बिहार पहुंच जाए, इसके लिए विभाग तैयारी कर रही है. लेकिन अधिकारियों की मानें तो एक मई से इसकी शुरुआत होने की संभावना कम है.
4. स्वास्थ्य विभाग का कोविन पोर्टल हुआ ठप, 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन के लिए नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन
कोविड-19 टीका लगाने के लिए 18 साल से अधिक और 45 साल से कम उम्र के लोगों का पंजीकरण शुरू हो गया है. हालांकि, पंजीकरण के लिए तय किए गए तीन एप- कोविन, आरोग्य सेतु और उमंग एप में कई जगहों से तकनीकी समस्या आ रही है.
5. भाजपा ने चुनाव में किया था मुफ्त टीका का वादा, सुर बदले तो विपक्ष ने कहा- साबित होगा जुमला
18 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों के लिए कोरोना का टीकाकरण शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. अब जब टीकाकरण शुरू होने वाला है तो भाजपा नेता के सुर बदलने लगे हैं. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार सरकार को टीका के लिए न्यूनतम मूल्य करना चाहिए. सुशील मोदी के इस प्रस्ताव पर विपक्ष हमलावर है. राजद का कहना है कि भाजपा का मुफ्त टीका देने का वादा भी जुमला साबित होने वाला है.