1. बिहार में कोरोना का सबसे भयानक रूप, 24 घंटे में रिकॉर्ड 85 लोगों की गई जान
बिहार में पिछले चौबीस घंटे में एक दिन में 12604 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं, कोरोना से 85 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में बीते 24 घंटे में 7904 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 31 हजार 418 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 77.43 फीसदी हो गया है.
2. सीएम की हाईलेवल बैठक में 'लॉकडाउन' पर सहमत नहीं अफसर, कल पाबंदियों पर फैसला लेंगे मुख्यमंत्री
बिहार में बढ़ते कोरोना संकट के बीच सीएम नीतीश ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिले के डीएम और एसपी ने लॉकडाउन लगाने के फैसले पर हामी नहीं भरी. कल सीएम पाबंदियों को लेकर फैसला ले सकते हैं.
3. RJD विधायक ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिए 1 करोड़ 35 लाख
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जिले में राजद विधायक प्रेमशंकर यादव ने विधायक फंड से 01 करोड़ 35 लाख रुपये की राशि दी है. इससे कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड, दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद की जाएगी. वहीं, विधायक ने अन्य नेताओं से आगे बढ़कर मदद करने की अपील की है.
4. राजद के पूर्व विधायक विजय कुमार की कोरोना से मौत, पार्टी में शोक की लहर
मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक रहे विजय कुमार सिंह को इलाज के लिए पूर्णिया के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जहां इन्होंने मंगलवार को आखिरी सांस ली. दूसरी ओर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. पटना एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया है.
5. कोरोना महामारी को लेकर पटना HC सख्त, राज्य सरकार की रिपोर्ट पर जताया असंतोष
राज्य में जिस रफ्तार से कोरोना महामारी बढ़ रही है, उस पर पटना हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. जस्टिस सी.एस सिंह की खंडपीठ ने इन जनहित याचिकाओं को गंभीरता से लेते हुए फिलहाल प्रतिदिन सुनवाई करने का निर्णय लिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार की रिपोर्ट पर असंतोष जताया है.