- कोरोना का कहर: एक दिन में 935 मामले, सीएम नीतीश कल करेंगे बैठक
बिहार में सोमवार को कोरोना के 935 मामले सामने आए हैं. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सभी जिले के डीएम और एसपी की बैठक बुलाई है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने दी है. - बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 78.17 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी किया. मैट्रिक परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहे. नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए. - मंगलवार को BJP का 41वां स्थापना दिवस, प्रदेश कार्यालय में कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
6 अप्रैल को बीजेपी 40 साल की हो जाएगी. जनता पार्टी के टूटने के बाद अस्तित्व में आई बीजेपी का ग्राफ चढ़ता ही चला गया. आज के समय में बीजेपी देश की शासक पार्टी है. साथ ही 13 राज्यों में भी सरकार चला रही है. - JDU मुख्यालय पहुंचे CM नीतीश, जदयू कार्यकारिणी के गठन और बोर्ड निगम पर की चर्चा
बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम रद्द कर दिये गए हैं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार आज अचानक पार्टी कार्यालय में पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. - डराने वाली सच्चाई: महाराष्ट्र और पंजाब से पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज
पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और पंजाब से आ रहे विमान के जरिए कोरोना मरीज पहुंच रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार की बड़ी लापरवाही पर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. अभी तक 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. महाराष्ट्र और पंजाब में यात्रियों को विमान यात्रा करने से पहले कोविड जांच का दावा किया जा रहा है. फिर किस तरह संक्रमित मरीज हवाई सेवा का उपयोग कर पटना तक पहुंच रहे हैं, ये एक बड़ा सवाल है. - मधुबनी और नवादा की घटनाओं में सरकार का रवैया ढीला : राजद
जहरीली शराबकांड और मधुबनी गोलीकांड को लेकर विपक्ष हमलावर बना हुआ है. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि नवादा में सबसे ज्यादा लोग जहरीली शराब से मरे और सरकार छोटे पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है. मधुबनी गोलीकांड में भी ऐसा ही हुआ है. इस बारे में भाजपा प्रवक्ता ने कहा, सरकार कार्रवाई कर रही है. - IGIMS में मंत्री नीरज कुमार ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज
बिहार के वन ,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कोरोना का टीका लिया. नीरज कुमार ने पटना के IGIMS जाकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया. - मधुबनी हत्याकांड में दोषियों को सजा दिलाने की मांग पर CM से मिले जदयू के नेता
मधुबनी हत्याकांड को लेकर पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह के नेतृत्व में कई नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. उन्होंने दोषियों को सजा दिलाने की मांग की. मंत्रियों ने मुलाकात के बाद कहा, सीएम की नजर पूरी घटना पर है. वे खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. - मुजफ्फरपुर में खुलेगा मेगा फूड पार्क, 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार- शाहनवाज हुसैन
केंद्र सरकार ने बिहार में एक मेगा फूड पार्क को मंजूरी देकर प्रदेश के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में 400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेगा फूड पार्क को मंजूरी देने की घोषणा की है. - पटना में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अस्पतालों में बढ़ाई जा रही बेड की संख्या
पटना में बढ़ रहे कोरोन के मामलों को देखते हुए राजधानी के सभी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स से स्वास्थ्य विभाग लगातार को-ऑर्डिनेट कर रहा है और जरूरत अनुसार मरीजों को रेफर भी किया रहा है.
TOP 10 @7PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार की अबतक की बड़ी खबर
बिहार में सोमवार को कोरोना के 935 मामले सामने आए हैं. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सभी जिले के डीएम और एसपी की बैठक बुलाई है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने दी है.
पटना