- एक घंटे बाद पुलिस हिरासत से 'आजाद' हुए तेज-तेजस्वी, बिना अनुमति के डाकबंगला पर कर रहे थे प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को छोड़ दिया गया है. पुलिस उन्हें और राजद के शीर्ष नेताओं को एसकेएम में एक घंटे तक हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया. नेता प्रतिपक्ष छूटते ही विधानसभा के लिए रवाना हो गए. - विपक्ष का हंगामा: स्पीकर के साथ बैठक भी रही बेनतीजा, सदन कल तक स्थगित
बिहार विधानसभा में पुलिस विधेयक को लेकर विपक्ष आक्रामक रूख अपनाए हुए है. विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. विधानसभा अध्यक्ष ने मामले के समाधान के लिए बैठक भी की, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला. पुलिस बिल के विरोध में आरजेडी, माले, कांग्रेस और सभी विपक्षी सदस्य लगातार एकजुटता दिखा रहे हैं. - पटना में बवाल पर तेजप्रताप, पुलिस ने चलाई लाठी... मजिस्ट्रेट ने फेंके पत्थर
राजद के विधानसभा घेराव के दौरान तेजस्वी और तेजप्रताप एक साथ थे. तेजप्रताप यादव ने कहा, पहले पुलिस ने उकसाया था. तब जाकर कार्यकर्ता उग्र हुए. मजिस्ट्रेट को पत्थर फेंकते देखा था. - पुलिस बिल पर बिहार विधानसभा में बवाल, वेल में पहुंचकर विपक्ष ने किया हंगामा
विधानसभा में पुलिस बिल के विरोध में विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया. विपक्षी दलों के सदस्यों ने वेल में पहुंच कर जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सदन स्थगित होने के बाद भी विपक्ष के कई सदस्य टेबल पर चढ़कर हंगामा करते रहे और नारेबाजी की. - RJD का विधानसभा घेरावः कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी और तेजप्रताप ने दी गिरफ्तारी
युवा राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ी है ऐसे में यदि रोजगार मांगने पर सरकार गोली चलाए तो हम गोली भी खाने को तैयार हैं. अपनी आवाज विधानसभा के अंदर पहुंचाने के लिए विधानसभा का घेराव कर रहे हैं. - RJD कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव के नाम पर काटा बवाल, पुलिस ने बरसायी लाठियां
आरजेडी बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई, अपराध और शराबबंदी समेत तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव कर रही है. इस दौरान आरजेडी का तांडव देखने को मिला. जिसके बाद पुलिस ने भी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. - विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए NDA से महेश्वर हजारी और महागठबंधन के भूदेव चौधरी ने किया नामांकन
आरजेडी ने कहा कि विपक्ष को उपाध्यक्ष का पद मिलना चाहिए. यह शुरू से परंपरा रही है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार सभी परंपरा को तोड़ रहे हैं. - 'विशेष पुलिस विधेयक' के विरोध में विधानसभा के बाहर राजद का जोरदार हंगामा
बिहार विधानसभा में आज जमकर हंगामा हो रहा है. सदन के भीतर ओर बाहर दोनों ओर विपक्ष नए पुलिस विधेयक को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि यह काला कानून बिहार में लागू नहीं होने देंगे. - नक्सलियों के बिहार बंद के आह्वान पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के SP को किया अलर्ट
भाकपा माओवादी की ओर से दो दिनों के लिए बिहार और झारखंड को बंद करने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही पुलिस और नक्सलियों के बीच के मुठभेड़ को फर्जी मुठभेड़ करार दिया. माओवादी संगठन ने इसकी जांच की मांग की है. - ईटीवी भारत की खबर का असर, नये सिरे से शुरू हुआ बांध की मरम्मती का कार्य
कुचायकोट प्रखंड के काला मटिहनिया गांव के पास गंडक के किनारे बने गाइड बांध की मरम्मत के लिए चार कंपनियों को लगाया गया है, लेकिन मातेश्वरी कंपनी की ओर से कराए गए कार्य में भारी पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है.
TOP 10 @5PM: जाने बिहार की अबतक की बड़ी खबरें - bihar recent news
विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को छोड़ दिया गया है. पुलिस उन्हें और राजद के शीर्ष नेताओं को एसकेएम में एक घंटे तक हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया. नेता प्रतिपक्ष छूटते ही विधानसभा के लिए रवाना हो गए.
पटना