बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान रोजगार सियासी मुद्दा बन गया था. राज्य के सभी दलों ने रोजगार को लेकर लंबे चौड़े दावे किए थे. चुनाव के बाद फिर से अब बिहार के लोगों को अपने राज्य में रोजगार मिले इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. इसके साथ ही राज्य में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग उठने लगी है.

patna
patna

By

Published : Mar 15, 2021, 10:58 AM IST

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरेंः

रोजगार के बाद डोमिसाइल नीति को लेकर सियासत शुरू, लागू करने के लिए उठ रही मांग

सरकारी नौकरी और रोजगार को लेकर बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों की तरफ से कई घोषणाएं की गई थी. लोगों के अपने राज्य में रोजगार मिले इसे लेकर कई राज्यों ने डोमिसाइल नीति बनाए हैं. इसके साथ ही बिहार में भी डोमिसाइल नीति लागू करने की वकालत होने लगी है.

किशनगंजः घर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

जिले में अगलगी की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. घटना किशनगंज थाना क्षेत्र के सलाम कॉलोनी की है. यहां आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की झुलस कर मौत हो गई. मृतकों में एक व्यक्ति समेत चार छोटे बच्चे शामिल हैं.

पटना: बैंकों के निजीकरण के विरोध में आज से दो दिवसीय हड़ताल शुरू

बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारी आज से दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान बैंक संबंधित किसी प्रकार की गतिविधि नहीं की जाएगी. एटीएम भी अगले दो दिनों तक ठप रहेंगे.

विधानसभा में एक दर्जन विभागों के प्रश्नों का होगा उत्तर, भवन निर्माण विभाग के बजट पर होगी चर्चा

विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. प्रश्नकाल में आज गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त विभाग, उद्योग विभाग सहित एक दर्जन विभागों के प्रश्न लाये जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे.

भूमि-विवाद में अब चौकीदार निभा रहे अहम भूमिका

राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी फरमान का असर दिखने लगा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक तकरीबन 6500 ऐसे मामलों की जानकारी चौकीदारों ने प्रशासन को दी है, जिनके कारण शांति भंग होने की आशंका है. लेकिन यह मामला किसी थाने या अदालत में नहीं है.

बीजेपी सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, खुद को बताया निर्दोष

भाजपा सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता का एक नया वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में रोती बिलखती अंकिता ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि अब मेरे जीने की कोई वजह नहीं बची है. मैं तो जा रही हूं कभी आऊंगी नहीं अब तुम्हारी जिंदगी में. इस दुनिया से जा रही हूं.

PM किसान सम्मान निधि योजना में राशि लौटने को लेकर फर्जीवाड़े का शुरू हुआ खेल

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत फर्जीवाड़ा कर आयकर दाता किसानों के करोड़ों रुपये लेने के मामले का खुलासा हुआ है. जिले के 1593 आयकर जमा करने वाले किसानों ने भी बिचौलियों के माध्यम से आवेदन के समय जानकारी छिपाकर इसका लाभ ले लिया.

पटना: होली में लौट रहे प्रवासियों की कोरोना जांच को लेकर बैठक

मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय पर सभी पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक की गई. इस दौरान होली में लौट रहे प्रवासियों के कोरोना जांच को लेकर चर्चा की गई.

छापेमारी का वीडियो बना रहे उपमुखिया को पुलिस ने पीटा

उचकागांव थाना क्षेत्र के झिरवा गांव में शराब की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. उस दौरान वीडियो बना रहे उपमुखिया की पुलिस ने पिटाई कर दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

औरंगाबाद: घर से सटे नहर में डूबने से 6 साल के बच्चे की मौत

दाउदनगर थाना क्षेत्र के रूपचंद बीघा गांव में नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details