बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - पटना में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

सोनिया गांधी के फरमान के बाद बिहार दौरे पर आए प्रदेश के नए प्रभारी भक्त चरणदास ने कहा कि कांग्रेस का आलाकमान बिहार की वास्तविकता से भलीभांति अवगत है. जब तक राज्य के गांव तक पार्टी को मजबूत नहीं किया जाएगा, तब तक बेहतर परिणाम नहीं दिखेंगे.

patna
patna

By

Published : Jan 25, 2021, 5:08 PM IST

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें:

सोनिया गांधी के फरमान के बाद बिहार दौरे पर प्रदेश प्रभारी भक्त चरणदास

वेंटिलेटर पर पहुंची बिहार प्रदेश कांग्रेस को संजीवनी देने बिहार के नए प्रभारी भक्त चरणदास एक बार फिर बिहार दौरे पर आए हैं. इस बार पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के फरमान के बाद चरण दास बिहार के तकरीबन 20 जिलों का दौरा कर रिपोर्ट सौंपेंगे.

बिहार के 18 पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा पदक, यहां देखिये पूरी लिस्ट

गणतंत्र दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने पुलिस पदक की घोषणा कर दी है. इस बार विभिन्न वर्गों में बिहार के 18 पुलिसकर्मियों का पुलिस पदक के लिए चयन किया गया है. पुलिसकर्मियों को मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक देकर सम्मानित किया जाएगा.

पटना में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, जानें 26 जनवरी का रूट प्लान

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक डीएसपी ओम प्रकाश चौधरी के मुताबिक गणतंत्र दिवस समारोह के दिन समारोह समाप्ति तक गांधी मैदान के चारों ओर निजी वाहनों के परिचालन बंद रहेगा.

बंगाल में अभी नहीं लड़ेंगे चुनाव, विभाग में युवाओं को ध्यान में रखकर बना रहे हैं योजनाएं: मुकेश सहनी

मुकेश सहनी का कहना है कि वे खुद युवा हैं. ऐसे में वह युवाओं के हित में दिन रात काम कर रहे हैं. एक तरफ पार्टी में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने पर वह काम कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ अपने विभाग में युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कई योजनाएं भी बना रहे हैं.

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता की रिहाई के लिए लिखा राष्ट्रपति को पत्र

राजद सुप्रीमो लालू यादव 16 बीमारी से ग्रसित हैं. स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण लगातार उनकी रिहाई की मांग उठ रही है.

पटना नगर निगम का दावा फेल, रिहायशी इलाकों में ही उड़ रही 'ओडीएफ फ्री' की धज्जियां

पटना नगर निगम को ओडीएफ प्लस का तगमा मिल गया है. लेकिन इस दावे को शहर का रिहायशी इलाका ही झूठा साबित कर रहा है. लोग अभी भी खुले में शौच को मजबूर हैं. जबकि ऐसे इलाकों के पास ही कई बड़े नेता और अधिकारियों का आवास भी है.

72वां गणतंत्र दिवस: पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले को किया अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

आईबी से मिले इनपुट को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में पहले घटना घटित हुई हैं उन जिलों को ज्यादा संवेदनशील मानकर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को भी अलर्ट जारी किया गया है.

मुजफ्फरपुर में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक, विधायक बोले- विकास के लिए किया जा रहा कार्य

मुजफ्फरपुर में भाजपा की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान महामंत्री मनोज कुमार ने राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह में सभी कार्यकर्ताओं को लगने का आह्वान किया.

बकाया टैक्स को लेकर सात मोबाइल टावर को नगर परिषद ने किया सील

नप ने मोबाइल टावर के बकाये टैक्स के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. सोमवार को नप ने जिले में विभिन्न कम्पनियों के टावर को सील कर दिया.

बेगूसराय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समारोह का आयोजन, नए मतदाताओं को दिया गया पहचान पत्र

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीएम ने पहली बार मतदाता बने युवा और युवतियों के बीच डीएम समेत तमाम अधिकारियों ने मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details