बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - 10 बड़ी खबरें

बिहार में सरकार छह माह से साल भर के अंदर गिरने वाली है. ये बातें बिहार प्रदेश कोंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह एमएलसी डॉ. समीर सिंह ने कही. वहीं, बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री ने कहा कि प्रशांत किशोर की दुकानदारी अब बंद हो चुकी है. वो राजनीति के नए दलाल हैं.

top ten news of bihar
top ten news of bihar

By

Published : Dec 21, 2020, 9:02 PM IST

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरेंः

कार्यकर्ताओं से बोले तेजस्वी, रहें तैयार... 2021 में फिर से होगा चुनाव

तेजस्‍वी यादव की अध्यक्षता में राजद ने विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार की समीक्षा की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. इसके बाद से बिहार की राजनीति में भूचाल आना तय माना जा रहा है.

बिहार में सरकार गिरने वाली है, जमुई कांग्रेस की बैठक में बोले एमएलसी डॉ समीर सिंह

बिहार में सरकार छह माह से साल भर के अंदर गिरने वाली है. ये बातें बिहार प्रदेश कोंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह एमएलसी डॉ. समीर सिंह ने कही. दरअसल जमुई जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में संगठन से जुड़ी बातों पर चर्चा के लिए पहुंचे थे. डॉ. समीर सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए.

PK की दुकानदारी अब बंद हो चुकी है, वो राजनीति के नए दलाल हैं- सिद्धार्थ शंभू

पटना में बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री ने कहा कि प्रशांत किशोर की दुकानदारी अब बंद हो चुकी है. वो राजनीति के नए दलाल हैं. जब-जब चुनाव आता है तो वह सामने आ जाते हैं.

बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.47 लाख के पार, अब तक 1358 लोगों की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,47,531 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 287 नए मामले सामने आए हैं. जबकि रिकवरी रेट 97.51 प्रतिशत पहुंच गया है.

अपराधियों ने मांगी 50 लाख की रंगदारी, प्रॉपर्टी डीलर को दी 'MURDER' की धमकी
मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. पैसे नहीं देने पर उन्होंने मर्डर की धमकी दी है. घटना सामने आने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Video: बिहार में बहार है, झाड़ी में शराब है!
शराबबंदी कानून का मखौल उड़ाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि इस वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है.

पटना: फुलवारी प्रखंड कार्यालय में कर्मचारियों ने प्रमोशन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
पटना में फुलवारी प्रखंड कार्यालय में कर्मचारियों ने प्रमोशन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. जूट राजस्व कर्मचारी का कहना है कि लोड बढ़ गया है और कर्मचारी कम है.

PMCH के प्राचार्य और अधीक्षक ने डॉक्टर्स के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

पीएमसीएच एडमिनिस्ट्रेशन इन दिनों में एक्शन में है. अस्पताल के प्राचार्य और अधीक्षक रोजाना अस्पताल के सभी विभागों का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में सोमवार के दिन पीएमसीएच के प्राचार्य ने अस्पताल के गायनीक विभाग का दौरा किया. इस दौरान विभाग के डॉक्टर्स के साथ एक बैठक भी की. पीएमसीएच के प्राचार्य डॉक्टर विद्यापति चौधरी ने बताया कि उनका प्रयास है कि पीएमसीएच की पुरानी गरिमा वापस लौटे.

पूर्ण शराबबंदी से कोर्ट पर बढ़ा दबाव, 2.5 लाख से ज्यादा केस पेंडिंग

बिहार में 2016 से पूर्ण शराब बंदी लागू है. शराबबंदी कानून बिहार में लागू करने का जिम्मा उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग के पास है. जिस रफ्तार से कोर्ट में शराबबंदी से जुड़े केस पहुंच रहे हैं. उससे संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. राज्य के अदालतों में 2.5 लाख से ज्यादा केस पेंडिंग हैं.

वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन, CM नीतीश ने जताया शोक

वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है. वह एक दिन पहले 20 दिसंबर को 92 वर्ष के हुए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतीलाल वोरा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details