बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - news of bihar

सोमवार को नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है. उनके मंत्रिमंडल की घोषणा भी हो चुकी है. वहीं कोरोना संक्रमण के बीच आपराधिक घटनाएं भी घट रही है. नीचे पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें:

img
img

By

Published : Nov 16, 2020, 9:00 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें:

  • नीतीश का शपथ ग्रहण- जातीय संतुलन पर जोर

नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की दिलाई. तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. ये दोनों नेता भाजपा के हैं.

  • नीतीश की नई टीम में शामिल हुए ये मंत्री

तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, मुकेश सहनी, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला कुमारी, संतोष कुमार सुमन, मंगल पांडेय, जीवेश कुमार मिश्रा, अमरेंद्र प्रताप, रामप्रीत पासवान, रामसूरत राय ने ली मंत्री पद की शपथ

  • CM बनते ही नीतीश ने बुलाई पहली कैबिनेट बैठक

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के 37वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है.

  • 23 नवंबर से हो सकता है विधानसभा का सत्र

सूत्रों के अनुसार 23 नवंबर से सत्र शुरू हो सकता है. मंगलवार को होनी वाली कैबिनेट की पहली बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर मुहर लगेगी.

  • नीतीश पर चिराग ने कसा तंज

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने ट्वीट कर बधाई दिया. उन्होंने कहा कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

  • ‘शपथ ग्रहण समारोह में ना आकर विपक्ष ने किया विकास का बहिष्कार’

आरजेडी, कांग्रेस समेत विपक्ष ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया है. हालांकि, तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी है.

  • महिला को डिप्टी सीएम बनाना सम्मान की बात: अभय कुशवाहा

युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने डिप्टी सीएम के पद पर रेणु देवी को बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने शुरू से ही महिलाओं को 50% आरक्षण देने का कार्य किया है.

  • हाजीपुर से पटना को जोड़ने वाले पीपा पुल पर परिचालन हुआ शुरू

गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर पीपा पुल का रविवार शाम से परिचालन शुरू हो गया है. वहीं, गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है और अब पूर्वी लेन के निर्माण कार्य को शुरू करना है.

  • छठ पर घर-घर गंगाजल पहुंचाएगा पटना नगर निगम

कोरोना काल मे चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा महापर्व छठ को अपने घरों में ही करने के लिए अपील की जा रही है ताकि गंगा घाटों पर भीड़ ना हो पाए.

  • हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे में बिहार के 7 प्रवासी मजदूरों की मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सड़क हादसे में बिहार के 7 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मंडी के समीप पुल घराट में एक पिकअप के नदी में गिर गई, जिसपर सवार 7 लोगों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details