- बिहार में अब सरकार गठन की कवायद, 15 नवंबर को NDA की संयुक्त बैठक
बिहार में अब नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई है. नीतीश आवास रक एनडीए नेताओं की अहम बैठक हुई. हालांकि माना जा रहा था कि आज मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब 15 नवंबर को संयुक्त बैठक होगी और उस दिन सभी विषयों पर फैसला लिया जाएगा. - कौन हैं दलित कारसेवक कामेश्वर चौपाल, जो बन सकते हैं बिहार के उपमुख्यमंत्री
बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही सरकार गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बीच खबर है कि कामेश्वर चौपाल को बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. यह सवाल जब खुद कामेश्वर चौपाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मुझे स्वीकार है.' - पटना: छठ घाटों का निरीक्षण करेंगे सीएम, साफ-सफाई का काम युद्धस्तर पर जारी
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. दानापुर नासरीगंज घाट से सीएम नीतीश कुमार गंगा नदी का निरीक्षण करने वाले हैं. इसे लेकर यहां तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं. - पटना: छठ घाटों का निरीक्षण करेंगे सीएम, साफ-सफाई का काम युद्धस्तर पर जारी
पटना के दानापुर नासरीगंज घाट की साफ सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छठ पूजा को लेकर गंगा नदी का निरीक्षण करने वाले हैं. नीतीश की पूरी टीम के साथ नासरीगंज घाट से लेकर गायघाट तक का निरीक्षण करेंगे. - आज भी मनेगा धनतेरस, जानें पूजा विधि और खरीदारी का शुभ मुहूर्त
धनतेरस यह पर्व कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन कुछ नया खरीदने की परंपरा है. विशेषकर पीतल व चांदी के बर्तन खरीदने का रिवाज है. तो आइए आपको बताते हैं पूजा विधि और खरीददारी का शुभ मुहूर्त. - धनतेरस और दिवाली में क्यों खरीदना चाहिए खजूर का झाड़ू, जानें महत्व
धनतेरस पर सोना, चांदी, बर्तन के साथ ही झाड़ू खरीदना भी सबसे जरूरी माना जाता है. इस दिन कोई दूसरी चीज अगर न भी खरीदी जाए तो झाड़ू तो जरूर खरीदनी चाहिए. झाड़ू को लक्ष्मी स्वरूप माना जाता है. - लूट के बाद भाग रहे अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो ग्रामीण समेत चार घायल
पुलिस ने रोहुआ बाजार की तरफ से घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ना चाहा. खुद को घिरा देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की तरफ से भी गोलीबारी की गई, जिसमें दो अपराधी घायल हो गए. - मधुबनी: बागियों पर कांग्रेस ने की कार्रवाई, देखें किन-किन दिग्गजों को पार्टी ने किया निष्कासित
जिलाध्यक्ष प्रो शीतलांबर झा ने बताया कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के निर्देश पर पार्टी के बागी नेताओं को निष्कासित किया जा रहा है. - दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. मदन मोहन झा जीते, BJP के सुरेश प्रसाद राय को 689 मतों से हराया
डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि इसके बाद भी वे महागठबंधन और कांग्रेस की ओर से शिक्षकों की जायज मांगों को सदन में उठाते रहेंगे और इसके लिए संघर्ष करते रहेंगे. वहीं उन्होंने इस जीत का श्रेय अपने कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को दिया. - अब बसों के जरिए तस्करी, 5 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
रांची के कांटाटोली बस स्टैंड से पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 5 किलो गांजा भी बरामद किया है. तस्कर ओडिशा के राउरकेला से गांजा लेकर बिहार के सासाराम जा रहा था.
TOP 10 @ 3 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार में एनडीए की बैठक
बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही सरकार गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बीच खबर है कि कामेश्वर चौपाल को बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. यह सवाल जब खुद कामेश्वर चौपाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मुझे स्वीकार है.'
top ten news of bihar