बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - news of bihar

बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा के चुनाव संपन्न हो गए हैं. इसके बाद सरकार बनाने की कवायद तेज है. पक्ष-विपक्ष दोनों ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. वहीं आपराधिक घटनाएं भी घट रही हैं. पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें:

IMG
IMG

By

Published : Nov 12, 2020, 7:08 PM IST

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें:

  • Bihar Polytechnic Admit Card 2020: आज जारी होगा एडमिट कार्ड

आज यानी गुरुवार को बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. जहां से अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

  • बिहार चुनाव में ओवैसी की पार्टी से NOTA को मिले ज्यादा वोट

बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने जमकर 'नन ऑफ द एबॉव' (नोटा) बटन दबाया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार राज्य में 7 लाख से ज्यादा लोगों ने ईवीएम पर नोटा का बटन दबाया है.

  • जीत के बाद पहली बार JDU कार्यालय पहुंचे सीएम नीतीश

सीएम नीतीश कुमार चुनाव परिणाम आने के बाद गुरुवार को पहली बार जेडीयू ऑफिस पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात की. इससे पहले नीतीश ने सीएम आवास पर एनडीए के वरीष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी.

  • AIMIM के जीते प्रत्याशियों ने असदुद्दीन ओवैसी से की मुलाकात

10 नवंबर को आए चुनाव परिणाम में अख्तरुल इमान, मो. इजहार अस्फी, शाहनवाज आलम, रुकुनुद्दीन और अंजीर नेहमी ने एआईएमआईएम के टिकट पर बिहार में जीत दर्ज की है.

  • जनता ने जीताया, चुनाव आयोग ने हराया: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता हमारे साथ है. महागठबंधन हारा नहीं है. बल्कि किसी साजिश के तहत हराया गया है. उन्होंने पोस्टल बैलट की गिनती में धांधली के आरोप लगाए.

  • तेजस्वी निकालेंगे धन्यवाद यात्रा

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनाव का रिजल्ट आने के बाद गुरुवार को पहली बार मीडिया के सामने आए. तेजस्वी ने कहा कि मैं बिहार की जनता को धन्यवाद दिता हूं. हम जल्द ही धन्यवाद यात्रा भी निकालेंगे.

  • बिहार में सबसे बड़ी लूजर पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस

बिहार चुनाव परिणाम ने बिहार-कांग्रेस और राहुल गांधी की टीम पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. हालांकि कांग्रेस को मिली हार पर प्रदेश के नेता इसकी समीक्षा की भी बात कर रहे हैं.

  • फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की मिठाई दुकानों पर छापेमारी

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारी मुकेश ने बताया कि विभिन्न दुकानों से कई मिठाइयों के नमूने कलेक्ट किए गए हैं. जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. साथ ही दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर निर्देश दिए गए हैं.

  • कोरोना से अब तक 1162 की मौत

स्वास्थ्य विभाग के जरिए जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक 2,17,422 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 6392 है.

  • जुआ खेलने के विवाद में ट्रिपल मर्डर

पटना में जुआ खेलने को लेकर विवाद में तीन लोगों की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details